Friday, December 31, 2021
Homeगैजेटइन कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान में हर महीने 100 जीबी डेटा, प्राइस...

इन कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान में हर महीने 100 जीबी डेटा, प्राइस 500 रुपये से कम


देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं। इसकी शुरुआत Airtel ने की थी। इसके बाद मोबाइल पर मिलने वाला इंटरनेट डेटा भी महंगा हो गया है। अगर आप ओटीटी पर बहुत अधिक कंटेंट नहीं देखते हैं और आपको सस्ता इंटरनेट प्लान चाहिए तो हम आपको सभी बड़े ब्रांड्स के एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 500 रुपये से कुछ कम से शुरू हैं। इनमें जियो फाइबर, टाटा स्काई और बीएसएनएल भारत जैसे टेलीकॉम सर्विस प्रोइवाइडर्स शामिल हैं। इन प्लान्स की खास बात है कि ये बजट फ्रेंडली हैं और इन्हें 6 महीने या एक साल के लिए भी खरीदा जा सकता है। 
 

500 रुपये से कम के एंट्री लेवल पॉपुलर ब्रॉडबैंड प्लान:

एयरटेल ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान (Rs 499): इस प्लान में आपको 40एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलती है। यह ऐसे व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जिसके पास बहुत अधिक डिवाइसेज पर इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है। यह प्लान फ्री वाइ-फाई राउटर के साथ आता है और इसमें आपको फ्री डीटीएच एक्सट्रीम बॉक्स मिलता है। इस बॉक्स की मदद से यूजर अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है और उस पर ओटीटी कंटेंट चला सकता है। इस प्लान के साथ आपको एक्सट्रा बेनिफिट जैसे विंक म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन, शॉ अकेडमी पर कोर्स और लैंडलाइन पर अनलिमिटेड एसटीडी/लॉकल कॉल मिलती हैं। 

जियो फाइबर प्लान (Rs 399): यह प्लान 30 दिन के लिए 30 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देता है। इसके साथ आपको कोई एक्सट्रा बेनिफिट नहीं मिलता है। 

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान: इस प्लान में आपको 50 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। प्लान का 3300 जीबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड 3 एमबीपीएस रह जाती है। इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है लेकिन उसके लिए यूजर को डिवाइस अलग से खरीदनी पड़ती है। इस प्लान की कीमत अवधि के अनुसार अलग-अलग है। 3 महीने का प्लान 2097 रुपये का है, 6 महीने का प्लान 3300 रुपये का है और 12 महीने के लिए आपको 6000 रुपये चुकाने होते हैं। 

बीएसएनएल भारत फाइबर प्लान (Rs 449): इस प्लान में आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है जिसके साथ 3300 जीबी की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) की लिमिट है। 3300 जीबी डेटा का इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2 एमबीपीएस रह जाती है। प्लान के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर 24 घंटे फ्री कॉलिंग मिलती है। प्लान के लिए सब्सक्राइबर को एक महीने का रेंटल चार्ज सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में जमा करवाना होता है। इसके साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी है जो पहले बिल में लगकर आता है। 

बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Rs 499): इस प्लान में सब्सक्राइबर को हर महीने 100 जीबी डेटा 50 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है। 100 जीबी इस्तेमाल हो जाने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस रह जाती है। प्लान के लिए 499 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होता है। इसके साथ पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर सब्सक्राइबर दो साल के प्लान को चुनता है तो उसके साथ तीन महीने की सर्विस फ्री मिलती सकती है। जबकि तीन साल के प्लान में 4 महीने की फ्री सर्विस मिल सकती है। यह प्लान अंडमान और निकोबार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल और कलकत्ता सर्कल में उपलब्ध नहीं है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 500 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान
  • 500 रुपये से कम में ब्रॉडबैंड प्लान
  • broadband plan of airtel
  • broadband plan of bsnl
  • broadband plan of jio
  • broadband plan of tata sky
  • budget friendly broadband plan
  • सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान
Previous articleअजय देवगन-स्टारर ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, बनी पिछले दो साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म
Next articleInstagram पर यूजर्स को मिलेगा ज्‍यादा कंट्रोल, क्रिएटर्स के लिए बढ़ेंगे मौके
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular