Automatic cars under 5 lakhs: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारें (Automatic Transmission Cars) मौजूद हैं. मैन्युअल कार को सीखने में ऑटोमेटिक कार के मुकाबले थोड़ी दिक्कत होती है. ऑटोमेटिक कारें लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतर मानी जाती हैं. इन कारों में ड्राइवर को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है और थकान भी कम होती है.
ऑटोमेटिक कार में ड्राइबर को बार-बार गियर बदलने और क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप भी कोई ऑटोमेटिक कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं ऐसी 3 ऐसी कारें जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 लाख रुपये के बजट में मिल जाएंगी.
Renault Kwid
रेनॉ की हैचबैक कार क्विड (Renault Kwid) दो अलग-अलग इंसानों के साथ आती है. क्विड के 1.0 RXL AMT वैरिएंट में कंपनी ने 999 cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. कार में फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, इस कार को ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ 5.54 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
कार का इंजन चाहे मिलावटी तेल से हो खराब या फिर पानी से हो जाए सीज, ये कंपनी 500 रुपये में करेगी ठीक
Maruti S-Presso
मारुति की कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 90 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जनरेट करता है. कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कार में एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग रिमोट कीलेस एंट्री, USB, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति की ये कार 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Datsun redi-Go
डटसन हैचबैक कार के T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 91 Nm का टॉर्क और 67 bhp की पावर जनरेट करता है. इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ जोड़ा जा सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Datsun, Maruti Suzuki, Renault