Gmail Security Setting: पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले तेजी से बढ़े हैं. साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) आपके जीमेल (Gmail), डेटा (Data) और अन्य निजी जानकारियों को हैक करके आपको ब्लैकमेल करते हैं. इस कड़ी में सबसे ज्यादा खतरा जीमेल (Gmail) के साथ रहता है. जीमेल का इस्तेमाल स्मार्टफोन (SmartPhone) यूज करने वाला लगभग हर शख्स करता है. इसका इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिस (Office) हर तरह के काम में किया जाता है. ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ट्रिक जिससे आप जान सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.
अपनाएं ये तरीका
अगर आपका जीमेल अकाउंट (Gmail Account) कोई हैक करता है तो इसकी जानकारी आपको नहीं मिल पाती. अगर इसका पता चल जाए तो समय रहते आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं. आप Google Password Checkup ऐड-ऑन फीचर से पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल हैक (Gmail Hack) हुआ है या नहीं. आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
ये भी पढ़ें : Smartwatch: बिना गेम डाउनलोड किए स्मार्टवॉच में कैसे खेलें गेम, जानिए क्या है फ्री का तरीका
- अपने फोन (Phone) या डेस्कटॉप (Desktop) पर गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) में फ्री पासवर्ड चेकअप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें.
- अब इस सॉफ्टवेयर (Software) को इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद क्रोम एक्सटेंशन आपके लॉगिन क्रेडेंशियल को चेक करता है.
- अगर आपका यूजरनेम और पासवर्ड गूगल के डेटाबेस (Google Database) में मौजूद होगा, तो सॉफ्टवेयर आपको इसके बारे में नोटिफिकेशन देगा. ये डेटाबेस उन यूजरनेम और पासवर्ड से भरा होता है, जिन्हें हैक किया गया होता है. इस डेटाबेस में करीब 4 करोड़ पासवर्ड हैं.
- डेटाबेस से नोटिफिकेशन मिलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा. इसमें संबंधित वेबसाइट के पासवर्ड चेकअप की जानकारी होगी.
- अब आप यहां से ब्राउजर (Browser) पर सेव किसी भी पासवर्ड (Password) को आसानी से चेक कर सकेंगे.
- इस स्टेप्स के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपका जीमेल हैक हुआ है या नहीं.
- अगर पासवर्ड हैक हुआ है तो आपको फौरन पासवर्ड बदलना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Cookies: क्या होते हैं कुकीज़ और वे इंटरनेट यूजर्स को कैसे प्रभावित कर सकते हैं, जानिए