Friday, February 18, 2022
Homeसेहतइन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षण और इस स्थिति में क्या खाना चाहिए...

इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षण और इस स्थिति में क्या खाना चाहिए | Symptoms of Inflammatory Bowel Disease And Diet for IBD In Hindi | Patrika News


इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षणों में पेट में लगातार और तीव्र दर्द महसूस करना, डायरिया की समस्या या फिर मल के साथ रक्त आना और मितली आना भी शामिल है।

नई दिल्ली

Updated: February 15, 2022 04:22:35 pm

पेट में कोई भी परेशानी होने पर इसका प्रभाव आपकी पूरे शरीर पर हो सकता है। पेट अथवा पाचन संबंधी समस्याएं व्यक्ति को काफी विचलित कर देती हैं। जिससे वह कोई काम ठीक से नहीं कर पाता है। इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके पेट और आंत में सूजन की समस्या हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति को पेट अथवा पाचन संबंधी कोई ना कोई परेशानी होती रहती है। हालांकि पाचन तंत्र में सूजन आने की कोई ठोस वजह नहीं होती है, परंतु बैड बैक्टीरिया अथवा वायरस इस समस्या को बढ़ावा देने का कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा वंशानुगत कारणों से भी यह बीमारी हो सकती है। पेट और आंत के अंदरूनी हिस्सों में सूजन की यह परेशानी लंबे समय तक बनी रह सकती है, जिससे व्यक्ति बहुत परेशान हो जाता है। इस बीमारी का कोई इलाज ना होने पर यह एक गंभीर समस्या बन सकती है और रोगी की जान तक को खतरा हो सकता है।

Symptoms of Inflammatory Bowel Disease And Diet for IBD In Hindi

तो आइए जानते हैं इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षण

इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के शुरुआती लक्षण दिखने में बहुत ही सामान्य होते हैं, जिसके कारण कई बार रोगी इन्हें नजरअंदाज कर देता है। जिससे कि आगे चलकर बढ़ जाते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस बीमारी के लक्षण भी इस बात पर निर्भर हो सकते हैं कि, सूजन पाचन तंत्र के किस हिस्से में आ रही है। इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षणों में पेट में लगातार और तीव्र दर्द महसूस करना, डायरिया की समस्या या फिर मल के साथ रक्त आना और मितली आना भी शामिल है।

ibd-t.jpg

यह भी पढ़ें

लेमन टी पीने के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ…

इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

पाचन तंत्र से जुड़ी इस बीमारी से राहत पाने के लिए रोगी को अपने खानपान का बहुत ध्यान रखना होता है। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को अपनी डाइट में उन खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए, जिनमें भरपूर पोषण हो और आपकी पाचन तंत्र को मजबूती मिले। इसके अलावा यह ध्यान रखें कि रोगी को रेड मीट और व्हाइट ब्रेड जैसी उच्च वसा युक्त चीजों को नहीं खाना चाहिए। इसके बजाय आप दुग्ध उत्पादों जैसे दूध, दही जिनमें वसा की मात्रा कम हो, प्रोटीन युक्त चिकन और अंडा का सेवन कर सकते हैं।

omelette-1.jpg
newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • diarrhea
  • diarrhea | Health News | News
  • inflammation
  • inflammatory disease
  • stomach pain
  • इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज के लक्षण और इस स्थिति में क्या खाना चाहिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular