स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया और पहला 5G स्मार्टफोन ZERO लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसमें दी गई रैम है. इसमें 8GB की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 5GB की वर्चुअल रैम दी गई है. मतलब इस फोन में कुल 13 जीबी तक की रैम दी गई है. फोन की पर्फोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है. यह वही प्रोसेसर है जो कि वन प्लस के आने वाले स्मार्टफोन Oneplus Nord 2 में दिया जाएगा.
कैमरा और डिस्प्ले
फोन में 128GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है. जिसे मैमोरी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इनफिनिक्स जीरो 5जी में 6.78 इंच की फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें 2X ऑप्टिकल जूम और 30X डिजिटल जूम दी गई है.
बैटरी और पावर
फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा. यह एक 5जी फोन है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आया है. फोन को ठंडा रखने के लिए हीट पाइप थर्मल मॉड्यूल 2.0 3डी कूलिंग मास्टर टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ 33 वॉट का चार्जर दिया गया है.
कीमत और ऑफर
इस स्मार्टफोन की कीमत 24999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर इसे 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 19999 रुपये है. इसे सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसे क्रेडिट कार्ड से 1667 रुपये महीना की किस्त पर खरीदने का ऑफर है.
इसका मुकाबला 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला Oneplus Nord CE 2, Samsung Galaxy M32 5G, Samsung Galaxy M52 5G, Samsung Galaxy A22 5G, Vivo Y33T, Vivo V21e 5G समेत कई फोन्स से होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone Features: एप्पल आईफोन और आईपैड में ये सेटिंग करने के बाद कोई नहीं देख पाएगा आपके फोटो और वीडियो