Nokia C series Mobile phones: नोकिया (Nokia) ने आज अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें Nokia C2 2nd Edition, नोकिया सी21 (Nokia C21) और नोकिया सी 21 प्लस (Nokia C21 Plus) स्मार्टफोन शामिल हैं. कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन तमाम एडवांस फीचर्स से लैस हैं. इन फोन के साथ नोकिया ने वायरलेस हेडफोन भी पेश किया है.
ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो फीचर फोन से अपग्रेड कर रहे हैं. Nokia C21 Plus में डुअल रियर कैमरा सैटअप है. जबकि, Nokia C2 2nd एडिशन और Nokia C21 सिंगल रियर कैमरा सेट के साथ बाजार में पेश किए हैं.
Nokia C2 2nd Edition में पारंपरिक पुराना डिस्प्ले डिज़ाइन दिया हुआ है, जबकि Nokia C21 और Nokia C21 Plus में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया सी-सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन (Nokia C-series phones) के साथ नोकिया वायरलेस हेडफ़ोन के बाजार में आने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रही हैं स्मार्टवॉच, Amazon पर पाएं बंपर डिस्काउंट
Nokia C-series स्मार्टफोन की कीमत
Nokia C2 2nd Edition की कीमत लगभग 6,700 रुपये से शुरू होती है. Nokia C21 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 8,400 रुपये है और Nokia C21 Plus स्मार्टफोन के दाम लगभग 10,100 रुपये हैं. इन फोन की बिक्री अप्रैल से शुरू होगी. Nokia C21 मार्च के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. नोकिया वायरलेस हेडफ़ोन (Nokia Wireless) की कीमत लगभग 3,800 रुपये है. फिलहाल ये फोन अमेरिका में लॉन्च किए गए हैं.
Nokia C2 2nd Edition specifications
Nokia C2 2nd Edition स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) Android 11 पर ऑपरेट होता है. इसमें 5.7-इंच FWVGA डिस्प्ले है. फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एसओसी द्वारा संचालित है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर कॉर्टेक्स-ए 53 के चार कोर से लैस है. यह फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें एक फोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. फोन में स्टैंडर्ड 32GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी है.
यह भी पढ़ें- Acer ने लॉन्च की लैपटॉप की नई रेंज, 12th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस
Nokia C21 specifications
नोकिया C21 स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया हुआ है. Nokia C21 फोन में 3GB तक RAM मिलती है. इसमें फिक्स्ड फोकस लेंस और LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 3000mAh की बैटरी है.
Nokia C21 Plus specifications
C21 Plus भी एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन में 4GB तक रैम मिलती है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Nokia, Smartphone