नई दिल्ली: ‘मिस यूनिवर्स’ कम्पटीशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बतौर जज शरीक हुई थीं. इस प्रतियोगिता में हरनाज संधू को ताज पहनते देख एक्ट्रेस इतनी ज्यादा भावुक हो गई थीं कि उनकी आंख से आंसू छलक पड़े थे. इस प्रतियोगिता के बाद एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. लेकिन अब अभिनेत्री ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें ड्रेस से ज्यादा उनका फोन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
झिलमिलाती ड्रेस के साथ पकड़ा गोल्डन फोन
इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला नीले, सिल्वर और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में ड्रेस पहनी हुई हैं. इस ड्रेस में हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन इस तस्वीर में उर्वशी (Urvashi Rautela) ने फोन पर ऐसा कवर लगाया हुआ है जो लोगों को थोड़ा अजीब लग रहा है.
क्या है फोन कवर में खास?
उर्वशी ने हाथ में जो फोन पकड़ा हुआ है उसका कवर गोल्डन कलर का है. इसके साथ ही कवर में मोटी सी गोल्डन चेन लगी हुई है जो लोगों को अट्रैक्ट कर रही है. तस्वीर में एक्ट्रेस फोन कवर को दिखाती हुई नजर आईं.
खुद शेयर की तस्वीर
उर्वशी रौतेला ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘अगर आप इंद्रधनुष चाहते हैं तो आपको बारिश को सहन करना पड़ेगा.अगर आपके द्वारा किया गया कार्य लोगों को और सपने देखने और सीखने के लिए प्रेरित करता है तो आप एक लीडर हैं.’
ट्रांसपेरेंट ड्रेस खूब हुई थी वायरल
इजरायल में हुए ‘मिस यूनिवर्स 2021’ कॉन्टेस्ट के बाद उर्वशी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर किए थे. शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर में एक्ट्रेस लंबी सी ऑफ शोल्डर गाउन पहने दिखीं. इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ उर्वशी ने सिर पर ट्रांसपेरेंट दुपट्टा भी डाला हुआ था. वीडियो में उर्वशी ड्रेस को बार-बार संभालने की कोशिश कर करती दिखीं. खास बात है कि ड्रेस में उर्वशी को चलने में काफी दिक्कत हो रही थी.
इसे भी पढ़ें: नोरा फतेही ने पहनी ऑफ शोल्डर रेड गाउन, पैर पर अटकी लोगों की निगाहें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें