डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के लिए जरूरी क्वारंटीन अवधि को कम करने की घोषणा की है। ये जानकारी इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने कहा कि क्वारंटीन अवधि को 10 से घटाकर 7 दिन कर दिया जाएगा, बशर्ते कि क्वारंटीन के आखिरी तीन दिनों में कोई लक्षण दिखाई न दें।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में, मंत्रालय ने 80 ओमिक्रॉन मरीजों के बीच टेस्ट किया और पाया कि 7 दिनों की बीमारी के बाद वायरस बढ़ने की संभावना केवल 6 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने कहा कि नया नियम गुरुवार से प्रभावी होगा।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा, हम स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था, शिक्षा और संस्कृति को जितना संभव हो सके जीवन को नियमित रखने के लिए, जो आवश्यक है, उससे परे क्वारंटीन को नहीं बढ़ाएंगे।
आईएएनएस