IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है।.इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ने इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिसंबर 2021 (IGNOU TEE June 2021) असाइनमेंट जमा करने की तारीख 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में, जिन छात्रों ने अभी तक अपना असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट जमा नहीं की है, उन्हें एक और मौका दिया गया है. छात्र, डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में एक ट्वीट कर के जानकारी दी.वहीं इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सत्रांत परीक्षा, दिसंबर 2021 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 30 नवंबर, 2021 कर दिया गया है. वहीं ट्वीट के मुताबिक टीईई दिसंबर 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है. हालांकि पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
टीईई परीक्षा जानें कब से
इस बीच, यूनिवर्सिटी ने इग्नू दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की अस्थायी डेट शीट जारी कर दी है. दिसंबर टीईई की परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होगी. दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने का पोर्टल उचित समय पर खोला जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब स्क्रीन पर डेटशीट आ जाएगी.
- इसे देख लें व इस हिसाब से अपनी तैयारी करें.
यह भी पढ़ेंः India Post Recruitment 2021: राजस्थान में निकली डाक विभाग में भर्ती, सैलरी 80 हजार से ऊपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI