Link Preview Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) लिंक प्रिव्यू (Link Previews) फीचर वापस लेकर लाया है. इस फीचर को ट्विटर कार्ड के रूप में भी जाना जाता है. यह फीचर इंस्टाग्राम से ट्विटर पर क्रॉस-पोस्टिंग को बहुत आसान बनाता है. अब जब यूजर्स Twitter पर इंस्टाग्राम लिंक शेयर करेंगे तो ट्वीट में पोस्ट का प्रिव्यू दिखेगा. इससे पहले ट्विटर पर इंस्टाग्राम लिंक पोस्ट करते करने पर सिर्फ इंस्टाग्राम लिंक का URL दिखाई देता था.
यह अपडेट Android, iOS और वेब पर सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इंस्टाग्राम ट्विटर कार्ड को नौ साल के बाद वापस लेकर आया है. इंस्टाग्राम ने एक नए ट्वीट में फीचर की वापसी की घोषणा करते हुए कहा, “अब, जब आप ट्विटर पर एक इंस्टाग्राम लिंक शेयर करते हैं, तो उस पोस्ट का प्रिव्यू दिखाई देगा,”
They said it would never happen… Twitter Card previews start rolling out TODAY. 👀
Now, when you share an Instagram link on Twitter a preview of that post will appear. 🙌 pic.twitter.com/XSZRx9dzd1
— Instagram (@instagram) November 3, 2021
इस सुविधा को सालों पहले हटा लेने के बाद किए गए Instagram लिंक को सादे लिंक में बदल दिया जाता था. इसका मतलब था कि यूजर्स को लिंक पर क्लिक करना था और यह जानने के लिए पोस्ट का फॉलो करना था कि यह किस बारे में है.
2012 में बंद की गई थी सुविधा
रिपोर्टों के अनुसार, इंस्टाग्राम ने 2012 में मेटा (पूर्व में फेसबुक) द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद Twitter पर पोस्ट के प्रिव्यूज को देखने की क्षमता को बंद कर दिया था. इंस्टाग्राम के संस्थापक और पूर्व सीईओ केविन सिस्ट्रॉम ने तब कहा था कि यह फैसला उनका था न कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का.
रिपोट्स के मुताबिक केवल Instagram ही नहीं था जिसने Instagram और Twitter के इंटीग्रेशन को सीमित करते हुए परिवर्तन किए, अधिग्रहण की घोषणा के कुछ महीनों बाद ट्विटर ने एक ऐसी सुविधा को हटा दिया, जो यूजर्स को ट्विटर पर उन लोगों को ढूंढने देती है जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
ये भी पढें: