Instagram: इंस्टाग्राम (Instagram) का हर यूजर अब अपनी हर स्टोरी पर लिंक शेयर कर सकते हैं. अभी तक यह फीचर ऐसे यूजर्स के लिए था जिनके फॉलोवर्स की एक निश्चित संख्या थी. इसके साथ ही, वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे. हालांकि अब इंस्टाग्राम ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए इस फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है. इंस्टाग्राम के हालिया अपडेट के तहत अब हर कोई अपने स्टोरी में लिंक शेयर कर सकता है.
अब कोई भी यूजर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिंक जोड़ने के लिए लिंक स्टिकर का इस्तेमाल कर सकता है. स्टोरी में दिए गए स्टिकर पर टैप करते ही आपके फॉलोअर को लिंक की गई साइट या पेज पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं: –
- इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में कंटेंट अपलोड करें और स्टोरी क्रिएट करें.
- ऊपर नैविगेशन बार में आपको एक स्टिकर टूल दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- यहां “लिंक” स्टिकर पर टैप करें, अब जिस लिंक को शेयर करना चाहते हैं उसका यूआरएल टाइप करें.
- यूआरएल टाइप करने के बाद आपको “Done” पर टैप करना होगा.
- आप स्टिकर को अपनी स्टोरी पर कहीं भी रख सकते हैं और इसके कलर वैरिएशन के लिए स्टिकर पर टैप कर सकते हैं.
ये लोग अब भी नहीं कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल
इंस्टाग्राम ने यह भी घोषणा की है कि नए खाते और ऐसे यूजर जो बार-बार अभद्र भाषा और गलत सूचना, या अन्य कंटेंट साझा करते हैं जो हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं, उनके पास लिंक स्टिकर तक पहुंच नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
iPhone की सख्ती के बाद भी ट्विटर ने एक्टिव डेली यूजर्स के मामले में 211 मिलियन का आंकड़ा किया पार