Monday, February 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइंस्टाग्राम पोस्ट पर आने वाले 'Like' काउंट को कैसे छिपाएं, ये है...

इंस्टाग्राम पोस्ट पर आने वाले ‘Like’ काउंट को कैसे छिपाएं, ये है पूरा प्रोसेस


Instagram Count Tricks: 2021 में, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को अपने पोस्ट पर ‘लाइक’ काउंट को छिपाने का ऑप्शन दिया. यूजर्स के पास इसे पूरी तरह से या कुछ पोस्ट पर स्विच करने का ऑप्शन होता है. लोगों और एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोस्ट काउंट को न देखना कुछ के लिए फायदेमंद और कुछ के लिए बुरा हो सकता है, क्योंकि लोग ट्रेंडिंग या पॉपुलर क्या है, यह जानने के लिए लोग पोस्ट काउंट का उपयोग करते हैं, इसलिए हम आपको ऑप्शन दे रहे हैं, कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा.

यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को शेयर करने से पहले या बाद में किसी खास पोस्ट के ‘लाइक’ काउंट को छिपाने की भी सुविधा देता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर ‘लाइक’ काउंट कैसे छिपाएं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

पुराने पोस्ट के लाइक काउंट ऐसे छिपाएं

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टग्राम खोलें.
  • बॉटम में राइट कॉर्नर पर आ रहे आइकन पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल को ओपन करें.
  • अब उस पोस्ट पर क्लिक करें जिससे आप काउंट छिपाना चाहते हैं.
  • अब मेन्यु में हाइड लाइक काउंट पर टैप करें.
  • यदि आप अपनी पोस्ट से लाइक काउंट को दिखाना चाहते हैं, तो आप थ्री-डॉट आइकन पर टैप करने के बाद दिखाई देने वाले मेनू में ऐसा करने का ऑप्शन पा सकते हैं.

नए इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐसे छिपाएं लाइक और काउंट

  • ऐप के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए किसी इमेज या वीडियो को  सिलेक्ट करें.
  • जिस पेज पर आपको कैप्शन लिखने का ऑप्शन मिलता है, वहां सबसे नीचे एडवांस्ड सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें.
  • ‘हाइड लाइक एंड व्यू काउंट ऑन दिस पोस्ट’ पर टॉगल करें.

सभी पोस्ट से लाइक और काउंट ऐसे छिपाएं 

  1. अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें.

  2. नीच राइट कॉर्नर में आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

  3. अब तीन लाइन वाले आइकन पर टैप करें और सेटिंग्स पर टैप करें.

  4. प्राइवेसी पर टैप करें.

  5. मेनू में, पोस्ट पर टैप करें. 

  6. अब ‘Hide like and view Counts’ बटन पर टॉगल करें.

यह भी पढ़ें: e-Sign Tips: स्मार्टफोन में e-Sign करना है काफी आसान, बस अपनाएं ये ट्रिक

यह भी पढ़ें: Twitter New Feature: ट्विटर पर जल्द खत्म होगी शब्दों की सीमा, अब कर सकेंगे 140 वर्ड्स से ज्यादा के Tweet



Source link

  • Tags
  • instagram
  • instagram account
  • instagram app
  • instagram download
  • instagram download for pc
  • Instagram Feature
  • instagram login create
  • Instagram Post
  • instagram search
  • instagram tips
  • instagram tricks
  • instagram web
  • login instagram
  • इंस्टाग्राम
  • इंस्टाग्राम अकाउंट
  • इंस्टाग्राम ऐप
  • इंस्टाग्राम टिप्स
  • इंस्टाग्राम ट्रिक्स
  • इंस्टाग्राम डाउनलोड
  • इंस्टाग्राम पोस्ट
  • इंस्टाग्राम फीचर
  • इंस्टाग्राम लॉगिन क्रिएट
  • इंस्टाग्राम वेब
  • इंस्टाग्राम सर्च
  • पीसी के लिए इंस्टाग्राम डाउनलोड
  • लॉगिन इंस्टाग्राम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular