Instagram Feature: अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर हैं और इस पर गलती से डिलीट हुए कंटेंट को दोबारा पाने के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) को डिलीट हुए आइटम्स को रीस्टोर (Restore) करने का विकल्प देता है. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका ऐप (App) लेटेस्ट वर्जन वाला है. अगर आप लेटेस्ट वर्जन यूज करते हैं तो आसानी से डिलीट फोटो (Photo), वीडियो (Video), रील्स (Reels) और इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) को रीस्टोर (Restore) कर सकते हैं.
कुछ दिनों तक रीसेंट डिलीटेड (Recent Deleted) सेक्शन में रहता है डेटा
यहां आपके लिए ये समझना जरूरी है कि आपके द्वारा जानबूझ कर या अनजाने में डिलीट किया गया डेटा कुछ दिनों तक इंस्टाग्राम (Instagram) के रीसेंट डिलीटेड (Recent Deleted) सेक्शन में रहता है. अगर तय समय यानी 30 दिन के बाद डेटा (Data) यहां से हट गया तो फिर उसे रीस्टोर (Restore) करना संभव नहीं है. इस तय समय में आप डिलीट हुए डेटा को या तो रीस्टोर कर सकते हैं या फिर परमानेंटली वहां से हटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Gmail Calling Feature: जीमेल का कॉलिंग फीचर है खास, Android हो या iPhone, इस तरह पल भर में करें कॉल
इस तरह करें रीस्टोर
अगर आपको इंस्टाग्राम का अपना गलती से डिलीट हुआ डेटा वापस चाहिए तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाएं. यहां अपने प्रोफाइल (Profile) या प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) पर क्लिक करें. ये ऑप्शन आपको नीचे में दाईं तरफ मिलता है.
- इसके बाद टॉप पर दाईं तरफ दिख रहे तीन लाइन वाले मैन्यू पर क्लिक करें.
- यहां आपको सबसे नीचे सेटिंग (Setting) का ऑप्शन दिखेगा.
- सेटिंग पर क्लिक करने बाद आपको अकाउंट सेक्शन पर जाना होगा.
- यहां बॉटम में आपको रीसेंटली डिलीटेड का विकल्प नजर आएगा. आप इस पर क्लिक करके अपने डिलीटेड आइटम्स को रीस्टोर कर सकते हैं.
- यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप किस कंटेंट को रीस्टोर या परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं.
- अब आप उस फोटो, वीडियो या स्टोरी पर क्लिक करें जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको मोर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो ऊपर से दाईं तरफ होगा. अब रीस्टोर टु प्रोफाइल, रीस्टोर या रीस्टोर कंटेंट में से जो विकल्प दिखे उसे क्लिक करें.
ये भी पढ़ें : iPhone Deal: एमेजॉन की सेल में iPhone लवर्स के लिए सुनहरा मौका, iPhone के हर मॉडल पर मिल रहा है डिस्काउंट