Tuesday, March 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइंसान सूझ-बूझ के साथ लेते हैं सभी फैसले, लेकिन कीड़े कैसे सोचते...

इंसान सूझ-बूझ के साथ लेते हैं सभी फैसले, लेकिन कीड़े कैसे सोचते हैं? रिसर्च में हुआ खुलासा


वाशिंगटन: इंसानों की तरह, जानवर भी जीवन में जटिल फैसले लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी उनकी फैसले लेने प्रक्रिया के बारे में सोचा है? अमेरिका में साल्क इंस्टीट्यूट के नई रिसर्च में पता चला है कि 302 न्यूरॉन्स वाले केंचुएं जैसे कीड़े जटिल फैसले लेने में कैसे नेविगेट करते हैं.

कीड़ों की दो प्रजातियों पर की रिसर्च

करंट बायोलॉजी में प्रकाशित इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने कीड़ों में मोटिवेशन और संज्ञानात्मक (cognitive) गुणों की क्षमताओं का आंकलन किया है. ये रिसर्च मुख्य रूप से दो नेमाटोड प्रजातियों कैनोर्हाडाइटिस एलिगेंस और प्रिस्टियनचस पैसिफिकस पर केंद्रित थी.

कीड़ें के दिमाग के बारे में चला पता

रिसर्च के सीनियर लेखक श्रीकांत चलसानी ने एसोसिएट प्रोफेसर साल्क की मॉलीक्यूलर न्यूरोबॉयलोजी लैब (Molecular Neurobiology Laboratory) में कहा कि ‘हमारी स्टडी से पता चलता है कि फैसले लेने की जटिल चीजों की स्टडी के लिए आसान सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह से हम व्यवहार के बारे में बहुत कुछ पता कर रहे हैं. हम ये पता कर सकते हैं कि ऑब्जेक्ट का दिमाग कैसे काम करता है. 

कीड़ें इंसानों की तरह लेते हैं जटिल फैसले

श्रीकांत ने आगे कहा कि ‘वर्म जैसी सरल प्रणालियों की भी अलग-अलग रणनीतियां होती हैं, और वे उन रणनीतियों के बीच चयन कर सकते हैं, जो यह तय करते हैं कि किसी दिए गए स्थिति में कौन सा उनके लिए अच्छा काम करता है. इससे ये भी पता लगता है कि जानवर इंसानों की तरह जटिल फैसले कैसे लेते हैं.’

ऐसे फैसले लेते हैं कीड़े

उन्होंने बताया कि शिकारी कीड़ा प्रिस्टिनचस पैसिफिकस काटने पर निर्भर करता है. फिर चाहे वो शिकार कर रहे हों या अपने खाने की रक्षा कर रहे हों. ऐसे में रिसर्च टीम की चुनौती कीड़ा के काटने पर उसके फैसलों को निर्धारित करना था. टीम ने पाया कि पी पैसिफिकस अपने शिकार और प्रतिद्वंद्वी को काटने के लिए दो फोर्जिंग रणनीतियों के बीच चयन करता है. पहली रणनीति में वो शिकार को मारने के लिए काटता है. जबकि दूसरी रणनीति में वो अपने खाने के रक्षा करने के लिए एलिगेंस को दूर भगाने की कोशिश करता है.

टीम ने बताया कि ऐसे में पी. पैसिफिकस लार्वा सी. एलिगेंस के खिलाफ शिकारी रणनीति चुनता है, जिसे मारना आसान है. इसके विपरीत, पी पैसिफिकस वयस्क सी, एलिगेंस के खिलाफ क्षेत्रीय रणनीति का चयन करता है, जिसे मारना मुश्किल है और भोजन के लिए पी पैसिफिकस को पछाड़ देता है.

रिसर्च के लेखक कैथलीन क्वाच ने कहा कि वैज्ञानिकों ने हमेशा माना है कि कीड़े सरल थे. लेकिन जब पी पैसिफिकस काटता है तो हम सोचते थे कि वो ऐसा शिकार करने के लिए करता है. लेकिन रिसर्च में खुलासा हुआ कि वो जटिल फैसले लेता है.

(इनपुट- एएनआई)

LIVE TV





Source link

  • Tags
  • How Worms Make Decisions
  • science
  • Study on Worm
  • Worm Decision Power
  • Worm Decisions
  • Worms
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

101 Mistakes In Pushpa – Many Mistakes In "Pushpa – The Rise" Full Hindi Movie – Allu Arjun

Ukraine ने  Tether से निवेदन, रूस के नागरिकों की ट्रांजैक्शंस बंद करें