Sunday, February 20, 2022
Homeगैजेटइंदौर के इस शख्स को Google ने दिए Rs 65 करोड़! जानें...

इंदौर के इस शख्स को Google ने दिए Rs 65 करोड़! जानें वजह


भारत के अमन पांडे, पेशे से इंजीनियर, आजकल चर्चा में बने हुए हैं। Google जैसी टेक दिग्गज से इस शख्स को 65 करोड़ रुपये की रकम ईनाम के रूप में मिलने वाली है। अमन इंदौर के रहने वाले हैं और एक टेक्निकल एक्सपर्ट भी हैं। इतना बड़ा ईनाम गूगल इन्हें इसलिए दे रही है क्योंकि इन्होंने गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में 232 कमियां निकाली हैं जिसके बाद कंपनी ने इन्हें ईनाम देने की घोषणा की है। 

गूगल ने अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत अमन को 2021 के टॉप 5 रिसर्चर में से चुना है और उन्हें 65 करोड़ रुपये का ईनाम दिया है। अमन 2019 से ही गूगल की कमियों को खोजने का काम कर रहे हैं और अब तक 280 से ज्यादा वैलिड बग्स की पहचान कर चुके हैं। ये बग्समिरर (Bugsmirror) के फाउंडर और सीईओ भी हैं। बग्समिरर अमन का अपना स्टार्टअप है जो उन्होंने 2019 में शुरू किया था। इसके को-फोउंडर मानस के साथ मिलकर अब तक यह विभिन्न कंपनियों के सॉफ्टवेयर में 600 से ज्यादा बग्स की पहचान कर चुके हैं। 2021 में अमन पांडे ने गूगल के वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत एंड्रॉयड में 232 कमियां निकाली थीं। 

अमन के स्टार्टअप Bugsmirror ने Google, Samsung, और Apple के बनाए गए सॉफ्टवेयर में कमियां निकाली हैं। इन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत 2019 में तब की थी जब इन्होंने गूगल की एक एप्लीकेशन में एक बग ढूंढ निकाला था जिसके लिए कंपनी ने इनको 70 हजार रुपये का ईनाम दिया था। उस समय अमन पांडे एक स्टूडेंट थे। 

अमन के अनुसार, उन्होंने बग्समिरर की शुरुआत लोगों को साइबर सिक्योरिटी देने के लिए की थी ताकि साइबर अटैक से कंपनियों को सुरक्षित रखा जा सके। अब इनकी कंपनी को इंडियन कंपनियों से भी बिजनेस मिल रहा है। 

अमन पांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बीटेक ग्रेजुएट हैं। इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई एनआईटी भोपाल से की है। ये मोबाइल ऐप डेवलेपमेंट, जावा, सॉफ्टवेयर आदि को डेवलेप करने में कुशल हैं और लगभग 4 साल से सिक्योरिटी रिसर्च कर रहे हैं। गूगल की इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से 100 के लगभग टेक एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया था। 
गूगल अक्सर इस तरह के प्रोग्राम चलाती है जिनमें इसके प्रोडक्ट्स में कमियां या बग्स को ढूंढ निकालने वाले लोगों को ईनाम दिया जाता है। अमन का कहना है कि गूगल की ओर अभी तक उनको करोड़ों रुपये की राशि ईनाम के रूप में मिल चुकी है। वह अभी इस क्षेत्र में और अधिक रिसर्च करना चाहते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Hemant Kumar
Hemant Kumar is Senior Sub-Editor at Gadgets 360 and writes on various tech subjects like apps, gaming, mobiles, PCs, and wearables. Apart from that, he also works on web … और भी »

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • aman pandey
  • bugsmirror
  • google vrp
  • google vulnerability reward program
  • google vulnerability reward program vrp 2021
  • indore tech expert aman pandey
  • vrp
  • अमन पांडे
  • गूगल वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम
  • बग्समिरर
Previous articleयूपी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Next articleबच्चे का वजन और लंबाई बढ़ानी है तो खिलाएं ये 5 चीजें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यूपी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी