Friday, February 18, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइंतजार खत्म! Kia Carens कल होगी लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे कई...

इंतजार खत्म! Kia Carens कल होगी लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स, जानें क्या है कीमत?


नई दिल्ली. कोरियाई कार निर्माता किआ (Kia) कल यानी 15 फरवरी को भारत में अपनी नई कार किया कैरेंस ( Kia  Carens) लॉन्च करेगी. कंपनी की यह सेल्टोस (Seltos), सॉनेट (Sonet) और कार्निवल (Carnival) के बाद देश चौथी कार होगी. पिछले महीने 14 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. कल इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने कल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है.

किआ इंडिया ने जनवरी में आंध्र प्रदेश में अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कैरेंस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया था. अपकमिंग MPV मुकाबला हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) और टाटा सफारी (Tata Safari) से होगा. इसकी अनुमानित कीमत 14 से 18 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ

सेगमेंट की पहली कार नए फीचर्स
किआ कैरेंस में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया था. इसमें 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन के साथ नेक्स्ट-जेन किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और 64 कलर केबिन सराउंड मूड लाइट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कार में वायरस और बैक्टीरिया से सेफ्टी के लिए वेंटिलेशन और स्काईलाइट सनरूफ के साथ एक स्मार्ट प्यूरीफायर देखने को मिलेगा.

इंजन और गियरबॉक्स डिटेल्स
Kia Carens को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा. पहला 115hp, 144Nm, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 140hp, 242Nm, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा. इससे अलग डीजल यूनिट 115hp, 250Nm, 1.5-लीटर मिलता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. ये इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन वही हैं जो किआ सेल्टोस में मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- Mahindra जल्द लॉन्च करने जा रही ये इलेक्ट्रिक कारें, सामने आई पहली झलक, देखें डिटेल्स

Kia Carens trims
किआ कैरेंस एमपीवी पांच अलग-अलग ट्रिम विकल्पों प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध होगी. Kia Carens को प्रीमियम से लेकर लग्जरी ट्रिम्स में सात-सीटर मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा, जबकि लग्जरी प्लस ट्रिम छह और सात-सीटर दोनों विकल्पों के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा.

Kia Carens colours
Kia Carens MPV कुल आठ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इनमें से तीन किआ लाइन-अप में बिल्कुल नए होंगे. नए रंग विकल्प इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग सिल्वर हैं. इनके अलावा और भी कलर ऑप्शन जैसे इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट होंगे.

Kia Carens का व्हीलबेस
Kia Carens MPV अपनी कैटेगरी में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी है. इस वजह से यह अपने ऊपर के सेगमेंट की कारों को भी कड़ी टक्कर देगी. इसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,708 मिमी है और इसमें 2,780 मिमी व्हीलबेस है जो तीसरी पंक्ति में भी आरामदायक बैठने का अनुभव प्रदान करता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Kia motors, Kia Motors India



Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • Best MPVs in India
  • Kia Carens booking
  • Kia Carens booking date
  • KIA Carens Launch Date
  • Kia Carens MPV Price
  • Kia Carens Price
  • Kia Cars Price in India
  • Kia Motors India
  • KIA Motors News
  • Tata Safari Price
  • किआ कैरेंस
  • किआ कैरेंस की बुकिंग
  • किआ कैरेंस प्राइस
  • किआ मोटर्स इंडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular