New Baleno bookings: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर कार बलेनो (Baleno) के अपडेट मॉडल 2022 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि अपडेटेड बलेनो प्रीमियम हैचबैक के लिए नेक्सा (Nexa) आउटलेट्स और वेबसाइट पर पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए टोकन एमाउंट 11,000 रुपये देना होगा.
2022 मारुति सुजुकी बलेनो नए डिजाइन के साथ आ रही है. साथ ही इसमें कई अपडेटेड फीचर्स भी मिलेंगे. नई बलेनो को मौजूदा मॉडल की तरह ही मारुति सुजुकी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा. हालांकि, ऑटोमेकर ने अभी तक कार की कीमत की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि यह कार इसी महीने लॉन्च होगी.
डिजाइन मिलेगा पूरी तरह अपडेट
मारुति सुजुकी का दावा है कि 2022 बलेनो को क्राफ्टेड फ्यूचरिज्म डिजाइन लैंग्वेज की तरह डिजाइन किया गया है. यह एक रिवाइज्ड फ्रंट फेस के साथ आएगी, जिसमें एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, शार्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और इंटीग्रेडेट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक अपडेटेड बम्पर शामिल है. अलॉय व्हील का डिज़ाइन भी अपडेट किया गया है और रियर को भी एक छोटा रूप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इन सस्ती कारों में भी मिलती है Sunroof, 8 लाख से शुरू होती है कीमत, देखें पूरी लिस्ट
पहली बार मिलेगा HUD फीचर
ऑटोमेकर का दावा है कि 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में इस सेगमेंट पहली बार हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है. इसके लिए फ्रंट शीशे पर ही स्पीडोमीटर, क्लाइमेट कंट्रोल समेत की जरूरी जानकारी दिख जाती है. इससे ड्राइवर को रोड से नजरें हटाने की जरूरत नहीं होती. ऑटोमेकर का दावा है कि 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में पहले से ज्यादा कई सेफ्टी फीचर्स अपडेट किए गए हैं.
इस तरह ड्राइवर को सामने के शीशे पर दिखेगा स्पीडोमीटर.
पहले की तरह होगा इंजन
न्यू बलेनो के डिजाइन और केबिन को अपडेट किया गया है, वहीं इसका इंजन पुराने मॉडल जैसा ही होगा. न्यू बलेनो में k-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के साथ आती है. ऑटोमेकर ने अपडेटेड बलेनो के पावर और टॉर्क के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि यह आउटगोइंग मॉडल के समान पावर और टॉर्क आउटपुट जनरेट करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |