शियोमी का रेडमी आज भारत में अपनी कई डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है. डिवाइस लिस्ट में रेडमी नोट 11 सीरीज़ (Redmi Note 11 series), रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) और रेडमी स्मार्ट टीवी X43 (Redmi Smart TV X43) शामिल है. शियोमी ने पहले सिर्फ रेडमी नोट 11S को कंफर्म किया था, लेकिन अब ये भी कंफर्म है कि इसके साथ रेडमी नोट 11 भी पेश किया जाएगा. Xiaomi अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन डिवाइसेज को टीज करता रहा है, जिससे कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं.
Redmi Note 11S में हीलियो G96 चिपसेट मिलेगा, वहीं स्टैंडर्ड Redmi Note 11 फोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आएगा. ये दोनों 90Hz OLED डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा के साए आएंगे. इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी.
दूसरी तरफ Redmi Smart बैंड प्रो always-on AMOLED डिस्प्ले, 14 दिन की बैटरी लाइफ और 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंस मिलेगा. इसके अलावा आखिरकार रेडमी Smart TV X43 का टीज़र भी सामने आ ही गया है, जिससे मालूम हुआ है कि ये 4K HDR डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसके साथ डॉल्बी विजन 30W स्पीकर्स मिलेंगे.
शियोमी Redmi Note 11 सीरीज़ में आज दो फोन रेडमी नोट 11S और रेडमी नोट 11को पेश करेगी. नोट 11, Helio G96 चिपसेट के साथ आएगा, वहीं रेडमी नोट 11S, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. इन दोनों स्मार्टफोन में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.
इस Redmi Note 11 में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी, वहीं Redmi Note 11S में 8GB RAM दी जाएगी. पावर के लिए इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 33W fast चार्जिंग के साथ आएगी.
मेन कैमरे को छोड़ दिया जाए तो Redmi Note 11 और Note 11S के कैमरे काफी मिलते जुलते होंगे. नोट 11 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर होगा, तो वहीं Redmi Note 11 में 108-megapixel प्राइमेरी सेंसर दिया जाएगा. Redmi Note 11 में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. वहीं रेडमी नोट 11S में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |