डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,925 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,286,378 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने कहा कि रविवार तक बीते 24 घंटों में इंडोनेशिया में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 144,220 हो गई। इस दौरान 712 लोग इससे ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,123,267 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 18.113 करोड़ से ज्यादा इंडोनेशिया के लोगों ने टीकों की पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि 12.408 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दूसरी खुराक ली है। अधिकारियों के चीन की सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद इंडोनेशिया ने जनवरी 2021 में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया। देश में अब तक 20.82 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। सरकार ने 30.657 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी हैं, जिसमें तीसरी बूस्टर खुराक भी शामिल है।
आईएएनएस