Tuesday, March 8, 2022
Homeसेहतइंडोनेशिया में कोरोना के 2,116 नए मामले, 7 की मौत

इंडोनेशिया में कोरोना के 2,116 नए मामले, 7 की मौत

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया में कोरोना के 2,116 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 7 अगस्त के बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। कोरोना मामले की संख्या में बढ़ोतरी नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि संक्रमण के बढ़ने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,277,644 हो गई है।

तो वहीं बीते 24 घंटे में, देश में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 144,199 हो गई, जबकि एक दिन में 577 लोग ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,121,117 हो गई है।

इंडोनेशिया की सरकार कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम बढ़ा रही है। देश में अब तक कुल 30.28 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई हैं, जिसमें से 17.91 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकों की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि 12.23 करोड़ से ज्यादा ने दूसरी खुराक ली है। इंडोनेशिया में पिछले साल जनवरी में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था।

 

आईएएनएस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

GAMING MYSTERY BOX UNBOXING😍

सपनों का शूरवीर और मृत्यु का अभिशाप | Brave Knight and the Curse of Death ⚔️ Bedtime Story in Hindi