नई दिल्ली. टेस्ला (Tesla) भारत में अपना कारोबार शुरू करने पर लगातार काम कर रही है. अमेरिकी ईवी निर्माता भारत में अपनी थोड़ी किफायती कारों जैसे मॉडल 3 (Model 3) या मॉडल वाई (Model Y) को उतारने का प्लान बना रही है. हाल ही में टेस्ला Model Y को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेस्ला भारतीय सड़कों पर जल्द ही दिख सकती है.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब भारत में टेस्ला कार को स्पॉट किया गया हो. इससे पहले टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान को भी देश की सड़कों पर देखा जा चुका है. नई स्पाई फोटो टेस्ला क्लब इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई थी. इसे महाराष्ट्र के पुणे में कहीं शूट किया गया था.
दो वैरिएंट में आती है मॉडल Y Tesl
मॉडल Y Tesl मॉडल 3 के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. ग्लोबल स्तर पर इसे दो वैरिएंट 5 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में पेश किया गया है. दोनों मॉडल डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं, हर एक एक्सल के लिए एक, इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) फंक्शन की पेशकश करता है. पुराना लॉन्ग रेंज ऑप्शन 505 किमी तक की रेंज ऑफर करता है और 4.8 सेकंड से भी कम समय में 0-97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. अधिक पावरफुल परफॉर्मेंस वेरिएंट लगभग 3.5 सेकंड में 480 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज ऑफर करता है.
कैप्शनः महाराष्ट्र के पुणे में नजर आई टेस्ला कार. (फोटो साभार: Tesla Club India)
इन मुद्दों के हल होने के बाद ही लॉन्च होने की उम्मीद
टेस्ला पूरी तरह से इंपोर्ट किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर टैक्स कटौती के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है. इस मुद्दे के हल होने से पहले कारों को भारत लाने की संभावना नहीं है. ऐसा लगता है कि भारत को टेस्ला कारों के ऑफिशियल तौर पर हमारे बाजार तक पहुंचने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Electric Car, Electric Vehicles, Elon Musk, Tesla car