INDIA’S FASTEST BIKE: हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) की स्पोर्टस्टर एस (Sportster S) भारत की पहली मोटरसाइकिल बन फास्टेस्ट बाइक बन गई गई है. कंपनी ने बताया कि Sportster S ने 24 घंटे के धीरज परीक्षण (endurance test) में 3141 किलोमीटर की दूरी तय की है.
हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में विश्व स्तरीय टेस्ट ट्रैक पर यह टेस्ट किया गया. इसमें पांच राइडर्स की एक टीम थी, जिसमें नेशनल रेसर्स अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह शामिल थे. व्लॉगर शुभब्रत मारमार के साथ हीरो मोटोकॉर्प से मालो ले मैसन और विजय थॉमस शामिल हुए. CIT राजस्थान के जयपुर में स्थित है.
CIT में यह टेस्ट हीरो की टीम के दो प्रमुख सदस्यों चेसिस फंक्शनल डेवलपमेंट एंड नेशनल रेसिंग प्रोग्राम के प्रमुख डेविड लोपेज़ कॉर्डोबा और व्हीकर वेलीडेशन के प्रमुख एलेक्स बसक्वेट्स के सुवरविजन में किया गया. इस टेस्ट की 24 घंटे में पूरा करना था. डेविड और एलेक्स दोनों के पास दुनिया भर में endurance test कराने का सालों का अनुभव है.
यह टेस्ट 5 फरवरी 2022 को दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ. इस दौरान टीम 31 पिट स्टॉप्स से गुज़री, जिसमें फ्यूल रिफिल, राइडर चेंज और हर 1000 किलोमीटर के बाद नए टायर में बदलाव शामिल थे. प्रत्येक राइडर ने हर रन पर औसतन 100 किमी के 6 रन पूरे किए, जो लगभग एक फुल टैंक फ्यूल था. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम ने 24 घंटे में औसतन 130.9 किमी/घंटा की रफ्तार थी. 1.74 किलोमीटर लंबे अंडाकार हाई-स्पीड ट्रैक को विशेष रूप से ह्यूमन और मोटरसाइकिल एंड्यूरेंस दोनों की सीमाओं का टेस्ट करने के लिए चुना गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |