Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, नवंबर 07। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल अपरेंटिस के पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। 527 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है।
इन राज्यों के लिए निकली है भर्ती
ये भर्तियां पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम के लिए की जा रही हैं। इस भर्ती के जरिए पश्चिम बंगाल में 236, असम में 119, बिहार में 68, ओडिशा में 69, झारखंड में 35 खाली पद भरे जाएंगे।
आईओसीएल भर्ती 2021: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जनरल और EWS श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 अक्टूबर को 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आईओसीएल भर्ती 2021: भर्ती विवरण
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा को पास कर लेगा उसकी 12 महीने की ट्रेनिंग होगी। ट्रेड अपरेंटिस डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) को छोड़कर, जिसमें 15 महीने का प्रशिक्षण और ट्रेड अपरेंटिस रिटेल सेल्स एसोसिएट (फ्रेशर) होगा, जिसमें 14 महीने का प्रशिक्षण होगा।
ये भी पढ़ें: अब इस तारीख को घोषित होगा एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 परीक्षा का रिजल्ट
English summary
IOCL recruitment 2021 for technical and non-technical apprentice posts