IOCL Refineries Jobs 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से अप्रेंटिस के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कॉरपोरेशन ने अपनी विभिन्न रिफाइनरी में अप्रेंटिस के 1968 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी और योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, आईटीआई और पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 अक्टूबर 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 12 नवंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 16 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- 21 नवंबर 2021
रिजल्ट जारी होने की तारीख- 4 दिसंबर 2021
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन पदों पर विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों पर ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं, तो कुछ पदों पर आईटीआई और पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
ये है चयन की प्रक्रिया
आवेदकों को सबसे पहले लिखित/ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी. जो लोग मेरिट लिस्ट में जगह बना पाएंगे, उन्हें अप्रेंटिस के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा. उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा.
जान लें आवेदन का तरीका
आवेदन के लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल रिक्रूटमेंट पोर्टल www.iocrefrecruit.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्पेशलिस्ट के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब शुरू होंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI