Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 8 अप्रैल: सेना की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आर्मी में 10वीं, 12वीं के लिए वैकेंसी निकली है। रुड़की और जबलपुर में ये भर्ती हो रही है, जिन पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पूरे महीने यानी 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा।
दो शहरों में कुल 50 पदों पर भर्ती
भारतीय थल सेना ने बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की (उत्तराखण्ड) में ग्रुप सी के 36 पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल -1 और लेवल-2 के 14 पदों पर भर्ती होनी है।
दोनों शहरों में कुल 50 पदों पर भर्ती होनी है। ये पद- लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर, कुक, एमटीएस/वाचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के हैं। 18 वर्ष से 25 वर्ष के लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी।
कैसे करना होगा आवेदन
रूड़की के लिए विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। विज्ञापन के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है। फॉर्म डाउनलोड करके भरने के बाद, उसके साथ मांगे गये डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेज देना है- द कमांडेंट, बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड।
जबलपुर के लिए भी ऐसे ही सेना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरना है और फिर उसे डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेजना है- द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 तय की गई है।
Sail Recruitment 2022: विशेषज्ञ और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, जानें कब है इंटरव्यू
English summary
indian army recruitment vacancy in roorkee and jabalpur last date 30 april