नई दिल्ली: टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) कामयाबी के नित-नए सोपान चढ़ रहा है. भारत ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी टाटा मोटर्स का बोलबाला है. टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि जगुआर लैंड रोवर- जेएलआर(Jaguar land Rover-JLR) सहित वैश्विक थोक बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी इस दौरान कुल 3,34,884 गाड़ियों की बिक्री की है.
Tata Motors ने कहा है कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू (Daewoo) रेंज की वैश्विक थोक बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही 1,22,147 इकाई थी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक थी.
टाटा मोटर्स ने कहा कि सभी पैसेंजर वाहनों के लिए वैश्विक थोक बिक्री चौथी तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में 4 प्रतिशत घटकर 212,737 यूनिट रह गई. जगुआर लैंड रोवर के लिए वैश्विक थोक बिक्री 89,148 वाहन थी, जिसमें सीजेएलआर (Chery Jaguar Land Rover) द्वारा वितरित 12,622 यूनिट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग, 3 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के अवसर: क्रिसिल
कंपनी के मुताबिक सीजेएलआर जेएलआर और चेरी ऑटोमोबाइल्स का एक संयुक्त उपक्रम है. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 19,570 वाहनों की रही, जबकि तिमाही के लिए लैंड रोवर की थोक बिक्री 69,578 वाहन रही.
स्टॉक में उछाल (Tata Motors Share price)
टाटा मोटर्स के अच्छे नतीजों का असर कंपनी के स्टॉक पर सीधे-सीधे दिखाई देगा. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का शेयर 600 रुपए के पार जाएगा. टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Stock price) आज 14.05 रुपये टूटकर 438 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कई दिनों से स्टॉक में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन अब ब्रोकरेज हाउस का कहना है यह स्टॉक आगे की ओर रन करेगा और कुछ ही दिनों में 600 रुपये के स्तर को छू सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Tata Motors