Wednesday, January 19, 2022
Homeगैजेटइंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, 350 km रेंज और 120 kmph...

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, 350 km रेंज और 120 kmph की टॉप स्पीड!


इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Two Wheeler) मार्केट में एक के बाद एक नए स्टार्टअप कदम रहे हैं। इस सेगमेंट में पिछले कुछ समय  से मांग भी बढती नज़र आ रही है। न केवल दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियां, बल्कि अब इस मार्केट में छात्र भी अपना हाथ आज़माना चाहते हैं। इसी का उदाहरण है Mazout Electric, जिसे Delhi Technical University (DTU) के छात्रों की एक टीम ने शुरू किया है। इस टीम ने भारत की पहली AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकल (Electric motorcycle) बनाई है। टीम आने वाले समय में TVS, Bajaj, Ola, Hero Electric जैसे कई मौजूदा दिग्गजों को टक्कर देने के लक्ष्य से मैदान में उतरी है। Mazout इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) की सबसे बड़ी खासियत इसकी लॉन्ग रेंज और तगड़ी पावर होगी। टीम का दावा है कि भविष्य में यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 350 km तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी टॉप स्पीड 120 kmph बताई गई है।

Mazout Electric को DTU के इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम ने बनाया है। Mazout ने इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकिल का डिज़ाइन कुछ हद तक Suzuki Intruder से मेल खाता है। टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ जानकारियां भी उपलब्ध हैं। यह इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक फुल चार्ज पर 350 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 120km/h है।

Electric Vehicles नाम के एक YouTube चैनल ने Mazout की टीम के एक मेंबर का इंटरव्यू भी लिया है, जहां इस बाइक के बारे में सभी जानकारी दी गई हैं। इसके अलावा, इस वीडियो में इस बाइक के डिज़ाइन को भी पूरी तरह से देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल असल में उनका दूसरा प्रोटोटाइप है और वे फिलहाल मोटरसाइकिल के सॉफ्टवेयर पार्ट पर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस बाइक का नाम Mazout रखा गया है, लेकिन टीम मेंबर का कहना है कि अंतिम मॉडल के लॉन्च तक इसका नाम बदला जा सकता है।

टीम वर्तमान में मोटरसाइकिल में 25kWh बैटरी पैक फिट करने पर काम कर रही है, जो लंबी राइडिंग रेंज पेश करेगी। यदि Mazout Electric ऐसा करने में सफल होती है, तो मोटरसाइकिल की रेंज 300-350 किलोमीटर के बीच होगी। यह बाइक AC और DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और बैटरी पैक को 6 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।

फिलहाल इसकी सटीक कीमत को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन वीडियो में टीम मेंबर को बात करते हुए सुना जा सकता है, जहां उन्होंने कहा है कि लॉन्ग रेंज कस्टम बैटरी पैक के चलते बाइक की कीमत ज्यादा हो सकती है। उन्हें उम्मीद है कि कीमत 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • electric bikes in 2022
  • electric bikes in india
  • electric bikes news
  • mazout electric
  • mazout electric bike
  • mazout electric motorcycle
  • इलेक्ट्रिक बाइक
  • इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
  • मैजआउट
  • मैजआउट इलेक्ट्रिक
  • मैजआउट इलेक्ट्रिक बाइक
  • मैजआउट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular