CGPSC Recruitment 2021-22: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी (Government Job) की राह देख रहे युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) की ओर से प्लेसमेंट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस संबंध में स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में कुल 49 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से निकली इस वैकेंसी (CGPSC Recruitment 2021-22) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी.
इन पदों पर होगी भर्तियां
सीजीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के जरिए प्राचार्य के 01 पद भरे जाएंगे. वहीं प्लेसमेंट ऑफिसर के लिए 38 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा बैकलॉग/कैरीफॉरवर्ड के लिए 10 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं.
इसमें Online Application के लिंक पर जाएं.
अब CLICK HERE TO APPLY ONLINE APPLICATION OF PRACHARYA (VERG-1 & VERG-2) -2021
(FROM 28-12-2021 TO 26-01-2022) के लिंक पर जाएं.
इसके बाद CLICK HERE TO REGISTER के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होगा चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI