नई दिल्ली. वॉक्सवैगन (Volkswagen) की आने वाली मिड-साइज सेडान कार का भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल प्रीमियर 8 मार्च को होगा. वोक्सवैगन की इस कार में कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस कार नाम वर्टस (Virtus) हो सकता है. यह Skoda की Slavia को कड़ी टक्कर देगी, जो मार्च में लॉन्च होने जा रही है.
वोक्सवैगन सेडान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है. पिछले कई महीनों में देश भर में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह साल यहां लॉन्च हुई Taigun SUV की तरह हो सकती है. एक बार लॉन्च होने के बाद यह सेडान बाजार में वोक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) की जगह लेगी.
इसके साइज के बात करें तो नई वोक्सवैगन सेडान वेंटो की तुलना में ज्यादा लंबी और चौड़ी होने की संभावना है. जिसका अर्थ है कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस देखने को मिल सकता है. एलईडी हेड लाइट्स, डीआरएल, चेहरे पर क्रोम ग्रिल बार जैसे दृश्य हाइलाइट्स भी लगभग निश्चित हैं.
हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी की पसंद को लेने के लिए – स्कोडा स्लाविया के साथ, वोक्सवैगन सेडान को वही इंजन विकल्प मिल सकते हैं जो ताइगुन के अंदर पाए जाते हैं – एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इकाई और 1.0-लीटर TSI थ्री-सिलेंडर इंजन. ट्रांसमिशन विकल्प, फिर से ताइगुन से एक संकेत लेते हुए, छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड एटी और एक सात-स्पीड डीएसजी शामिल हो सकते हैं.
लॉन्च होने के बाद यह हुंडई वेरना (Hyundai Verna), मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) होंडा सिटी (Honda City) और स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) को टक्कर देगी. नई सेडान में Taigun की तरह इंजन देखने को मिल सकता है. Taigun में एक 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर टीएसआई और 1.0-लीटर TSI थ्री-सिलेंडर इंजन आता है. यह 6-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड एटी और एक 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Volkswagen Polo