Xiaomi 12x Smartphone launch Date: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी की तरह से Xiaomi 12X सीरीज के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 28 दिसंबर को यह फोन चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि Xiaomi 12 को DisplayMate द्वारा A+ रेटिंग मिली है.
Xiaomi 12X के तहत स्मार्टफोन की एक पूरी श्रृंखला Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro,और Xiaomi 12X लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि कंपनी Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के बारे में तो जानकारी शेयर कर चुकी है लेकिन Xiaomi 12X के बारे में ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं है.
लेकिन टेक एक्सपर्ट के अनुसार Xiaomi 12X स्मार्टफोन में 6.28 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. यह फोन कर्व्ड एज और पंच-होल डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि Xiaomi 12X स्मार्टफोन फोन फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन, 12-Bit कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी का कहना है कि नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा.
बिना पैसों के भी बन सकते हैं करोड़पति, इन टिप्स को अपनाने से बन सकते हैं अमीर
Xiaomi 12X की कीमत
Xiaomi 12X स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामाने नहीं आई है. फिर भी जानकारों की मानें तो शाओमी 12X के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 35,400 रुपये होगी. 8GB+256GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत लगभग 38,900 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत लगभग 42,500 रुपये होगी.
20MP का सेल्फी कैमरा
Xiaomi 12X स्मार्टफोन के अगले हिस्से पर 20MP का Samsung S5K3T2 सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा. दूसरा कैमरा 13MP के OmniVision OV13B अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ और तीसरा बैक कैमरा 5MP टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Smartphone, Xiaomi Smartphones