2022 Hyundai Creta: मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) में अपनी धाक जमाने वाली हुंडई क्रेटा अब जल्द ही नए रूप-रंग में लॉन्च होने जा रही है. अगले महीने Hyundai Creta Facelift से पर्दा उठने वाला है. नई Hyundai Creta लुक और एक्सटीरियर का एक टीजर सामने आया है.
2022 Hyundai Creta को अगले साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन इससे पहले इस एसयूवी को नवंबर में होने वाले गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में पेश किया जाएगा.
Hyundai Creta के टीजर वीडियो ने इसके प्रति लोगों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है. वीडियो से पता चलता है कि नई हुंडई क्रेटा में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है. इसके इंजन को रिमोट सिस्टम से ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें हुंडई ब्लूलिंक ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा.
वीडियो को ध्यान से देखने पर आपको इसके स्टीयरिंग में लेन ड्राइव असिस्ट फंक्शन के लिए कंट्रोल बटन भी देखाई देगा. इस तरह का फीचर प्रीमियम एसयूवी Tucson में देखने को मिलता है.
कार खरीदने का शानदार मौका, यह कंपनी दे रही है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
New Hyundai Creta में पहले की ही तरह प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया हुआ है. इस मिड साइज एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जैसी सुविधा भी देखने को मिलेंगी.
Segera hadir SUV Hyundai pertama yang dibuat di Indonesia untuk Indonesia, dilengkapi dengan teknologi canggih terdepan di kelasnya.
Hyundai CRETA, segera hanya di GIIAS 2021!#Hyundai #HyundaiIndonesia #CRETA pic.twitter.com/xOJ3ek9nJU
— Hyundai Motors Indonesia (@hyundaimotorid) October 28, 2021
जानकार बताते हैं कि New Hyundai Creta लेवल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट फीचर (2 ADAS) के साथ आ सकती है. इसमें 0 इंच से ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स के साथ कई अन्य ऑटोनोमस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
वीडियो से इसके ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट लुक के बारे में पता चलता है. क्रेटा फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और डीआरएल, नया फ्रंट बंपर, नए फॉग लैंप, नए अलॉय व्हील्ज और शार्क फिन एंटिना के साथ ही रूफ माउंटेड स्पॉयलर भी दिखेंगे.
इंजन की बात करें तो 2022 Hyundai Creta को 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Hyundai Creta को भारत में पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था. 2020 में Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आया था. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.