नई दिल्ली- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में हीरो इलेक्ट्रिक अपने प्रोडक्ट्स और कारोबार में लगातार विस्तार कर रही है. कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर CX सीरीज को अपग्रेड करने जा रही है. Hero Optima CX के ऑफिशियल लांच से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स लीक हो गए हैं. मौजूदा Optima CX की कीमत 62,190 रुपए है. डुअल बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 77,000 रुपये है.
ऑटो एक्सपर्ट बताते हैं कि Hero Optima CX 2022 के दो वैरिएंट Optima CX और Optima CX ER लॉन्च किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि Optima CX और Optima CX ER के बीच यह अंतर है कि CX सिंगल बैटरी पैक के साथ आती है, जबकि CX ER को डबल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें- गुड न्यूज़! Hero Electric करेगी मुफ्त सर्विस, आज ही उठाएं मौके का फायदा
फीचर्स हैं दमदार
नए Optima CX के डिजाइन की बात करें तो यह पुराने Optima HX जैसा ही है. फीचर्स के बारे में कहा जा रहा है कि Optima CX के नए मॉडल को पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की पावर भी पहले के मुकाबले 10% ज्यादा होगी. इस स्कूटर को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जिससे रेंज भी अधिक मिलेगी.
यह भी पढ़ें- लागू हो रही है बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी, गाड़ी चार्जिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा
Optima CX के अपग्रेड वर्जन में आपको क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप और रिमोट वाली चाबी और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स के साथ 12-इंच व्हील्स मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter