iQoo Z6 5G Launch Date and Price: वीवो का सब-ब्रैंड आईक्यू (iQoo) जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. आईक्यू अगले हफ्ते 16 मार्च को iQoo Z6 5G स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है. इसके लिए माइक्रो साइट लाइव कर दी है. यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iQoo Z5 5G का सक्सेसर है. आईक्यू (iQoo) के नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी शेयर की है.
कंपनी ने iQoo Z6 5G स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. माइक्रो साइट ने फोन की डिजाइन का खुलासा किया है. लेकिन, टिप्स्टर ने इसके बारे में कुछ जानकारी लीक की हैं. यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा. टिप्स्टर Mukul Sharma के मुताबिक, यह फोन दिखने में काफी हद तक Vivo T1 स्मार्टफोन की तरह ही है.
iQoo Z6 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ कैमरा सैटअप के साथ LED फ्लैश दिया गया है. यह स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजलूशन के साथ आएगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon 695) प्रोसेसर मिल सकता है.
iQoo 9 Pro 5G और iQoo 9 5G की बिक्री शुरू
23 फरवरी को लॉन्च हुए iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE लॉन्च किए थे.
iQOO 9 Pro के दो वैरिएंट पेश किया गए हैं. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है. इस पर 6000 रुपये का Flat डिस्काउंट ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है.
iQOO 7 स्मार्टफोन
आईक्यू ने इस साल के शुरू में iQOO 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी खूबियां हैं. iQOO 7 में 120Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस 5G फोन में पंच-होल स्क्रीन और रेक्टैंगुलर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone