Saturday, February 26, 2022
Homeगैजेटआ गया दुनिया का पहला मैग्नेटिक चार्जिंग वाला एंड्रॉयड फोन Nubia Z40...

आ गया दुनिया का पहला मैग्नेटिक चार्जिंग वाला एंड्रॉयड फोन Nubia Z40 Pro


Nubia Z40 Pro Smartphone Price and Specifications: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नुबिया टेक्नोलॉजी (Nubia Technology) ने अपना नया मोबाइल फोन Nubia Z40 Pro बाजार में उतारा है. फिलहाल यह फोन चीन में ही लॉन्च किया गया है. जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. चीन में इसकी शुरुआती कीमत 3399 युआन यानी करीब 40,500 रुपये है. इस फोन का दूसरा वैरिएंट 16जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाला है. इस फोन की कीमत 4299 युआन यानी करीब 51,300 रुपये तय की गई है.

Nubia Z40 Pro स्मार्टफोन में 12जीबी तक की रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MyOS 12 पर काम करता है.

ट्रिपल कैमरा सेटअप
Nubia Z40 Pro के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है. इसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मात्र 12,999 रुपये में खरीदें 50MP कैमरे वाला Realme Narzo 50, अमेजन पर होगी सेल

मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट
Nubia Z40 Pro स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इस फोन को मैग्नेटिक चार्जिंग एडिशन में भी लॉन्च किया है. दावा किया जा रहा है कि मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला यह दुनिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है.

अभीतक केवल Apple कंपनी ही अपने फोन में MagSafe वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा देता है. इसकी शुरुआत 2 साल पहले iPhone 12 सीरीज़ के साथ हुई थी. अब यह तकनीक नुबिया जेड40 प्रो फोन में पेश की गई है.

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले लगया गया है. डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone



Source link

  • Tags
  • Latest Mobile Phone Price List
  • Nubia Mobile Phone Price
  • Nubia Smartphone Price
  • Nubia Z40 Pro Camera
  • Nubia Z40 Pro Features
  • Nubia Z40 Pro Price
  • Nubia Z40 Pro Smartphone
  • Nubia Z40 Pro Specifications
  • नुबिया Z40 प्रो स्मार्टफोन प्राइस
  • नुबिया मोबाइल फोन
  • नुबिया स्मार्टफोन प्राइस
  • बेस्ट मोबाइल फोन
  • स्मार्टफोन न्यूज
Previous articleअगले महीने से बंद हो जाएगा गूगल हैंगआउट, इस तरीके से चैट और डेटा का करें बैकअप
Next articleDharamshala T-20 Match: धर्मशाला में हो रही झमाझम बारिश, भारत-श्रीलंका मैच धुलने के आसार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular