Friday, January 28, 2022
Homeखेलआस्ट्रेलिया दौरे के लिए लासिथ मालिंगा श्रीलंका के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए लासिथ मालिंगा श्रीलंका के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त


Image Source : GETTY
 लासिथ मालिंगा की फाइल फोटो

पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा को श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये श्रीलंका की सीनियर टीम का विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मालिंगा को छोटी अवधि के लिये विशेषज्ञ कोच नियुक्त किया गया है। वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करने के अलावा रणनीतिक योजनाएं तैयार करने में भी सहयोग करेंगे।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘एसएलसी को विश्वास है कि मालिंगा का व्यापक अनुभव विशेष रूप से टी 20 प्रारूप में टीम को इस श्रृंखला में काफी मदद करेगी।’’ बता दें कि श्रीलंका को 11 फरवरी से आस्ट्रेलिया में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इस बीच रूमेश रत्नायके को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular