Wednesday, February 9, 2022
Homeखेलआस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, स्टार...

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, स्टार बल्लेबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव


Image Source : GETTY IMAGES
File Photo of Kusal Perera

Highlights

  • कुसल मेंडिस टी20 श्रृंखला से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए
  • श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी
  • कोविड-19 से जुड़े नियमों के अनुसार मेंडिस को अभी आइसोलेशन में रखा गया

श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज कुसल मेंडिस शुक्रवार से आस्ट्रेलिया में शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार को 27 साल के मेंडिस को नियमित परीक्षण के दौरान कोविड पॉजिटिव पाया गया। एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के साथ दौरे पर आस्ट्रेलिया गए कुसल मेंडिस कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘ नतीजे की पुष्टि आरएटीपीसीआर परीक्षण में हुई जो उसी दिन किया गया।’’ कोविड-19 से जुड़े नियमों के अनुसार मेंडिस को अभी आइसोलेशन में रखा गया है।

श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 11 से 20 फरवरी तक खेली जाएगी जिसका पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के बाद श्रीलंका की टीम दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर जाएगी जो 25 फरवरी से शुरू होगा। 

बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को आस्ट्रेलिया के लिए टीम की रवानगी से पहले तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी पॉजिटिव पाए गए थे। बीस सदस्यीय टीम में शामिल तुषारा ने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। टीम के ट्रेनर दिलशान फोनसेका भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। एसएलसी ने कहा कि ये दोनों अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद 10 फरवरी को टीम से जुड़ेंगे।





Source link

RELATED ARTICLES

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 मैचों की सीरीज को किया गया रद्द

James Anderson, Stuart Broad dropped: क्या 1177 विकेट लेने वाले इन 2 इंग्लिश दिग्गजों का करियर हुआ खत्म, टीम से निकाले गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कैमरे के सामने इतना रिवीलिंग टॉप पहनकर आईं ‘कविता भाभी’, देख कहेंगे-बेहद बोल्ड हैं ये

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 मैचों की सीरीज को किया गया रद्द