नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें हंसती, खिलखिलाती और शर्माती आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को देखकर फैंस कनफ्यूज हो रहे हैं.
हर किसी को हो रहा है कनफ्यूजन
किसी को लग रहा है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना वजन बढ़ा लिया है तो किसी को लग रहा है कि ये आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का मेकओवर है. हालांकि असल बात ये है कि ये आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं ही नहीं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंटरनेट पर सबसे सर्च की जाने वाली स्टार किड्स में गिनी जाती हैं और उनके ढेरों फैन पेज हैं. लेकिन वीडियो में नजर आ रही ये लड़की असल में आलिया की डुप्लिकेट है.
‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर संग आएंगी नजर
पापाराजी द्वारा उनके वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गई है. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम सेस है और वह खुद भी इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हैं. खुद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं.
निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आलिया
‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और इस ट्रायॉलिजी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उनके अपोजिट नजर आएंगी. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में हैं. आलिया (Alia Bhatt) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में जहां पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नजर आएंगी, वहीं जल्द ही वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी के बंधन में भी बंधने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- छोटे सा टॉप पहन Nia Sharma ने बनवाया वीडियो, शख्स ने कहा- क्यों पहनते हो कपड़े
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें