डिजिटल डेस्क, येरेवन। देश में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ये जानकारी आर्मेनिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि 22 जनवरी से, 18 साल से ऊपर के लोगों को रेस्तरां, होटल, सिनेमा और इसी तरह के अन्य स्थानों में प्रवेश करने से पहले या तो टीकाकरण प्रमाण पत्र या हाल ही में एक निगेटिव कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।
आर्मेनिया में अब तक कोरोना के 345,981 मामले सामने आए जबकि 8,004 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार सोमवार तक देश ने कोरोना टीकों की कुल 1,694,518 खुराकें दी हैं।
(आईएएनएस)