पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज के सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान यह घटना घटी थी। आबिद ने कायदे आजम ट्रॉफी में मध्य पंजाब की ओर से खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ 61 रन की पारी खेली, इस पारी के दौरान दो बार उनके सीने में दर्द हुआ था। पीसीबी ने बताया है कि उनके ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ (हृदय से जुड़ी बीमारी) से ग्रसित होने का पता चला।
IND vs SA: एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है – डीन एल्गर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘उसे (आबिद) तुरंत हृदय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला। वह हृदय रोग विशेषज्ञ की निगरानी में इलाज करा रहा है जो आगे के उपचार के लिए पीसीबी की चिकित्सा टीम के संपर्क में है।’’
बोर्ड ने कहा, ‘‘अभी उसकी हालत स्थिर है। इस समय उसकी और उसके परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया जाता है।’’
India vs Japan Asian Champions Trophy Semifinal: जापान ने भारत को 5-3 से हराकर किया बड़ा उलटफेर
पीसीबी ने कहा कि आबिद को बल्लेबाजी करते हुए सीने में दर्द और कंधे में असहजता की शिकायत करने पर अस्पताल ले जाया गया। बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि आबिद के सभी एहतियाती परीक्षण किए गए हैं और यह क्रिकेटर अब बेहतर महसूस कर रहा है और उसे कोई दर्द भी नहीं है। यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं।
पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज और मध्य पंजाब टीम के मैनेजर अशरफ अली ने कहा, ‘‘वह आज सुबह 61 रन बनाकर खेल रहा था जब उसने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उसे अस्पताल भेजना सर्वश्रेष्ठ रहेगा जहां उसकी जांच की जा रही है और उसके कुछ और परीक्षण होंगे।’’
लाहौर के रहने वाले आबिद ने अपने वनडे और टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जड़े थे।
(With PTI Inputs)