Tuesday, March 22, 2022
Homeसेहतआप भी बालों में कराने जा रही हैं स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग? इन...

आप भी बालों में कराने जा रही हैं स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग? इन बातों को ज़रूर जान लें


महिलाएं जिनके बाल कर्ली या फिर वेवी होते हैं. वह अपने बालों को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट कर एक नया लुक देना हमेशा पसंद करती हैं. लेकिन जिन महिलाओं को स्ट्रेट हेयर बेहद पसंद होते हैं उनके लिए बार-बार स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना झंझट वाला काम हो जाता है. इसी तरीके को अपनाने से ना केवल उनके काफी सारा समय बर्बाद होता है. साथ ही साथ उनके बाल भी डैमेज हो जाते हैं, जो महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल लंबे समय तक स्ट्रैट हों ऐसे में या तो वह रिबॉन्डिंग का ऑप्शन चुनती हैं या फिर स्मूथनिंग का. लेकिन आमतौर पर महिलाएं दोनों हेयर ट्रीटमेंट को एक ही मानती है. जबकि वास्तव  बात यह है कि यह दोनों ट्रीटमेंट अलग-अलग है. इनके अलग प्रभाव होते हैं. अलग साइड इफेक्ट्स होते हैं. चलिए जानते हैं कि स्मूथनिंग और रिबॉन्डिंग में आखिर फर्क क्या है?

रिबॉन्डिंग-अगर आपके बाल कर्ली हैं. ऐसे में आप रिबॉन्डिंग करवा सकती हैं. यह एक तरीके से परमानेंट हेयर फिक्सिंग है, क्योंकि एक बार रिबॉन्डिंग कराने के बाद आपके बाल लगभग 1 साल तक स्ट्रैट रहते हैं. हालांकि, इसका एक नुकसान भी है. इस प्रक्रिया में केमिकल से आपके बालों के अंदर तक जाकर हेयर स्ट्रक्चर को तोड़ देते हैं, जिससे बाल काफी कमजोर हो जाते हैं. इस पूरे प्रोसेस में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है. हेयर रिबॉन्डिंग का एक फायदा यह है कि आप अपने बाल लंबे समय तक स्ट्रेट रख सकते हैं. जब आप एक बार हेयर रिबॉन्डिंग करवाती हैं तो इससे आपको कर्ली या फिर फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही आपके बालों में शाइन भी आ जाता है. 

नुकसान– हेयर रिबॉन्डिंग हेयर केयर टाइप के लिए सही नहीं होता है. अगर आपके बाल पतले या कमजोर हैं तो फिर आपको हेयर फॉर की समस्या से जूझना पड़ सकता है. हेयर रिबॉन्डिंग आपके बालों को कमजोर बनाता है. साथ ही साथ आप अपने लुक को बनाए रखने के लिए टचअप की भी बार-बार जरूरत पड़ती है. इसमें आपको बहुत अधिक समय भी लग सकता है और साथ ही साथ पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं.

स्मूथनिंग-हेयर स्मूथनिंग एक लाइट वर्जन है जो बालों को सीधा करने में मदद करता है. यह ट्रीटमेंट इन महिलाओं के लिए बेहद अच्छा माना जाता है जो इनके पहले से ही स्ट्रैट बाल है. स्मूथनिंग करवाने से आपके बाल और भी अधिक स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं. जबकि स्ट्रेटनिंग व रिबॉन्डिंग से आपको स्ट्रीट लुक मिल सकता है. इससे पूरे प्रक्रिया में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसका असर कम से कम चार से 8 महीने तक रहता है.

नुकसान-हेयर स्मूथनिंग के रिजल्ट ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकते हैं. आपको 4 से 8 महीने के बीच इस को दोबारा करवाने की जरूरत पड़ जाती है. इसमें फॉर्मल डिहाइड केमिकल्स का यूज भी किया जाता है और अगर इसके गलत तरीके से किया जाता है तो इससे आंखें स्किन ऊपरी परत में भी जलन हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नहीं करनी चाहिए ये एक्सरसाइज, बिगड़ सकती है सेहत

शादी से पहले हो रही है घबराहट? तो अपनाएं ये तरीके

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • difference between
  • difference between hair rebonding and smoothening
  • difference between hair smoothening and hair straightening
  • difference between smoothing rebonding and keratin
  • Hair care tips
  • hair rebonding
  • hair relaxing and rebonding difference
  • Health news
  • health tips
  • rebonding
  • rebonding and smoothening difference
  • rebonding hair
  • rebonding or smoothing mein kya antar hai
  • rebonding or smoothing which is better
  • smoothing rebonding and keratin
  • what is difference between smoothening rebonding keratin
  • बालों को सीधा कैसे करें
  • बालों में रिबॉन्डिंग के फायदे
  • बालों में स्मूथनिंग कैसे कराएं
  • बालों मे हाईलाइट कैसे करें
  • रिबॉन्डिंग के बाद कैसे रखें बालों का ख्याल
  • स्ट्रेटेनिंग
  • स्ट्रेटेनिंग बाद बाल झड़ने को केसे रोके
  • स्मूथनिंग और रिबॉन्डिंग में अंतर
  • स्मूथनिंग के फायदे
  • स्मूथनिंग क्या होता है
RELATED ARTICLES

Vitamin C Side Effects: इस मात्रा से ज्यादा विटामिन-सी लेना होता है खतरनाक, गुर्दा और हड्डियां हो जाती हैं बेकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular