जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल आज के टाइम में हर स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर्स करता है. इसे जरूरी डॉक्युमेंट्स भेजने, कोई बड़ा मैसेज भेजने या फाइल भेजने के लिए यूज किया जाता है. आमतौर पर हर ऐप की तरह मोबाइल (Mobile) पर जीमेल भी इंटरनेट (Internet) से ही चलता है. डेस्कटॉप (Desktop) पर भी यही स्थिति रहती है. बिना इंटरनेट के इसे चलाना संभव नहीं है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना इंटरनेट के भी जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो तरीका.
इस तरह ऑन करें सेटिंग
अगर आप बिना इंटरनेट के जीमेल (Gmail) को अपने स्मार्टफोन में या फिर डेस्कटॉप औऱ लैपटॉप पर चलाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इस ट्रिक को करने के बाद आप नए ईमेल को आसानी से रिसीव कर पाएंगे, मेल को पढ़ पाएंगे साथ ही किसी को मेल सेंड भी कर सकेंगे.
- सबसे पहले अपने डिवाइस (Device) में क्रोम 61 डाउनलोड कर लें.
- जीमेल पर जाएं और ऊपर से दाईं तरफ बने सेटिंग्स के आइकन पर क्लिक करें.
- इसके ठीक नीचे See All Settings पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा.
- इसमें कई ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें सबसे लास्ट से दूसरा ऑप्शन Offline का होगा.
- अब Enable Offline ऑप्शन पर टिक करके सेव पर क्लिक करें.
- इस तरह आपके जीमेल में ऑफलाइन फीचर्स एक्टिवेट हो जाएगा और आप आसानी से मेल पढ़ सकेंगे, रिसीव कर सकेंगे और भेज सकेंगे.
ये भी पढ़ें
जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ये हैं सबसे सस्ते ‘स्मार्ट रिचार्ज’, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट
व्हाट्सऐप से बैंक अकाउंट कैसे हटाएं या बदलें, जानिए क्या पूरा प्रोसेस