हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसते हुए बोले हैं कि पंजाब जैसे राज्य में मुफ्त की राजनीति काम नहीं करेगी जो भारी कर्ज में डूबा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी नेता हैं जो जिन्होंने उलटी नीतियां बनाई हैं।
Published: April 15, 2022 09:11:45 am
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 117 सीट में से 92 सीट हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन बता चुके हैं कि पंजाब में पहली बार 13 डॉक्टर आम आदमी पार्टी से विधायक बने हैं।
आप पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कसा तंज, नहीं चलेगी मुफ्तखोरी की राजनीति
आम आदमी पार्टी पर ताजा बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से आया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पंजाब जैसे राज्य में आप पार्टी की मुफ्त की राजनीति काम नहीं करेगी । पंजाब भारी कर्ज में डूबा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी नेता है जो उलटी नीतियां बनाई है। नेता ने ऐसी नीति बनाई है कि तुम घर बैठो, तुम्हे कोई काम करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं तुम्हें यह मुफ्त दूंगा, वह मुफ्त दूंगा।
ये मुफ्त बांट की राजनीति नहीं कर पाएंगे। यह बीमारी फैलाई जा रही है, दिल्ली की बात अलग थी। पंजाब के पहले से ही हालात बिगड़े हुए हैं। पंजाब के उपर पहले से ही भारी कर्ज लदा हुआ है। इसलिए वहां मुफ्त की राजनीति काम नहीं करेगी।
भाजपा का कार्यालय मंदिर!
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा का कार्यालय सभी पार्टी कार्यकर्ताओं लिए सिर्फ भवन मात्र नहीं, बल्कि एक मंदिर के समान है। यह बात उन्होंने गुरुग्राम में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद ट्वीट करते हुए कहा।
भाजपा का कार्यालय सभी पार्टी कार्यकर्ताओं लिए सिर्फ भवन मात्र नहीं, बल्कि एक मंदिर के समान है, जिसके साथ हम सबकी आस्था जुड़ी हुई है।
आज @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के साथ गुरुग्राम में @BJP4Haryana के नए कार्यालय का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/RUwwNCr3Zx— Manohar Lal (@mlkhattar) April 14, 2022
अगली खबर