Tuesday, February 1, 2022
Homeसेहतआपने जो मास्क बाजार से खरीदा है क्या वो असली N95है? ...

आपने जो मास्क बाजार से खरीदा है क्या वो असली N95है? जानिए असली और नकली में फर्क


क्‍या
होता
है
N95
मास्‍क?

यूएस
फूड
एंड
ड्रग
एडमिनिस्ट्रेशन
(एफडीए)
के
अनुसार,
एन
95
रेस्पिरेटर
एक
सुरक्षात्मक
उपकरण
है
इसे
ऐसा
डिजाइन
क‍िया
गया
है
जो
चेहरे
के
बहुत
करीब
से
फिट
होने
की
वजह
से
एयरबोर्न
पार्टिकल्स
मुंह
के
करीब
आने
से
रोकता
है।
N95
मास्क
चार
अलग-अलग
तरीके
के
होते
हैं।


पहला
है
रेगुलर
N95
मास्क,
सिंगल
टाइम
यूज
के
ल‍िए


दूसरा
है
वॉशेबल
N95
मास्क,
जिसे
बार-बार
इस्‍तेमाल
में
ल‍िया
जा
सकता
है।


तीसरा
N95
मास्क
बच्चों
के
लिए
सिंगल
यूज
मास्‍क


चौथा
N95
मास्क
बच्चों
के
लिए
रियूजेबल
मास्‍क,
इसे
भी
धोकर
दोबारा
इस्‍तेमाल
में
ल‍िया
जा
सकता
है।

कैसे मालूम करें

कैसे
मालूम
करें


मास्‍क
पर
42
CFR
84
नामक
अमेरिकी
मानक
प्रमाणन
को
ढूंढे।


बिना
किसी
वस्तु/लोगो
आदि
के
खाली
मास्क
प्रामाणिक
नहीं
है।


मास्‍क
पर
संक्षिप्त
अक्षरों
में
या
संक्षिप्त
नाम
“NIOSH”
का
लोगो
होना
चाहिए
जो
इंगित
करता
है
कि
इसे
सीडीसी
के
अनुसार
स्वीकृति
मिली
है।


फ़िल्टरिंग
फ़ेसपीस
रेस्पिरेटर
में
हेडबैंड
के
बजाय
ईयर
लूप
होते
हैं।


जांच
करें
कि
NIOSH
की
स्‍पैल‍िंग
सही
है।


ब्रांड
निर्माता
का
नाम
(उदाहरण
के
लिए,
3M,
मैग्नम)
और
पंजीकृत
ट्रेडमार्क
मास्क
पर
मुद्रित
होना
जरुरी
है।


यह
पता
लगाने
के
इसे
NIOSH
द्वारा
अनुमोदित
किया
गया
है,
CDC
के
सूचकांक
पर
ब्रांड
नाम
की
जांच
करें।


मास्क
में
एक
प्रमाणन
और
परीक्षण
कोड
होना
चाहिए
जिसके
बाद
“टीसी”
के
अनुसार
एक
संख्यात्मक
कोड
होना
चाहिए।


इन
मास्‍क
में’फ़िल्टर
क्लास’
के
लिए
R,
N,
या
P
अक्षरों
का
इस्‍तेमाल
क‍िया
जाता
है।
उसके
बाद
दक्षता
संख्या
(100,
99,
या
95),
उदाहरण
के
लिए,
“N95″।


मास्क
पर
एक
अल्फ़ान्यूमेरिक
मॉडल
छपा
होना
चाहिए।


खरीदने
से
पहले
विक्रेता
की
समीक्षा
और
इतिहास
की
जांच
करें।


फैंसी
कपड़े
या
अन्य
फैंसी
चीजों
(जैसे,
सेक्विन)
की
उपस्थिति
वाले
मास्‍क
नकली
होते
हैं।


NIOSH
बच्चों
के
लिए
किसी
भी
प्रकार
की
श्वसन
सुरक्षा
को
मंजूरी
नहीं
देता
है।


नकली
वेबसाइटों
के
लिए
खराब
व्याकरण,
वर्तनी
की
त्रुटियों,
टूटी
कड़ियों,
अधूरे
पन्नों
की
भी
अच्‍छी
से
जांच
करें।

ऐसे भी पता कर सकते है

ऐसे
भी
पता
कर
सकते
है

एफडीए
की
मानें
तो
इस
मास्क
को
इस
तरह
डिजाइन
किया
है
जो
किनारों
को
नाक
और
मुंह
के
चारों
ओर
एक
सील
बनाता
है।
स्वास्थ्य
विशेषज्ञों
का
तर्क
है
कि
N95
की
प्रभावशीलता
की
जांच
करने
और
नकली
मास्‍क
का
पता
लगाने
के
तरीकों
में
से
एक
यह
है
कि
क्या
मास्क
से
चश्मे
में
धुंधलापन

रहा
है।
यदि
ऐसा
होता
है,
तो
इसका
मतलब
है
कि
हवा
के
गुजरने
के
लिए
अभी
भी
जगह
है
जो
चश्मे
के
धुंधलेपन
का
कारण
बन
रही
है
और
यह
संभवतः
नकली
मास्‍क
है।

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • A surgical mask
  • How To Check a Real N95 Mask
  • How to identify original N95 mask in India
  • How to spot a real N95 mask from a fake
  • or a cloth mask
  • ऑरिजनल एन-95 मास्‍क की निशानियां
  • कैसे मालूम करें असली मास्‍क के बारे में
  • कैसे मालूम करें असली-नकली N-95 मास्‍क के बारे में
  • सर्जिकल मास्‍क और N95 में फर्क
RELATED ARTICLES

Coconut Oil Benefits: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इस तरह लगाएं नारियल तेल, बालों की ये सभी समस्याएं भी होंगी दूर

Mayurasana: मयूरासन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ जानकर रह जाएंगे हैरान | Health Benefits of Peacock Pose Mayurasana Karne Ke Fayde | Patrika...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular