Instagram and Facebook New Feature : अगर आप फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल इन दोनों की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एनएफटी (NFT) फीचर लाने वाली है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फीचर के तहत यूजर्स न सिर्फ एनएफटी (NFT) बना सकेंगे, बल्कि उसे शोकेस करने के साथ ही उसे बेच और खरीद भी सकेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
अभी शुरुआती स्तर पर है प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) ने अपने दोनों पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर NFT लाने का प्लान बनाया है. फिलहाल ये प्लानिंग शुरुआती चरण में है. अभी तक की जो जानकारी है उसके हिसाब से कंपनी इस फीचर में यूजर्स को एक ऑप्शन देगी, जिससे वह NFT बना पाएंगे और इसे अपने प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) में NFT को डिस्प्ले कर पाएंगे. यही नहीं योजना के मुताबिक यूजर्स को इसकी खरीद और बिक्री के लिए एक मार्केट प्लेस (Market Place) भी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Alert: अगर आप भी हैं WhatsApp पर किसी ग्रुप के एडमिन तो इन 5 बातों को न करें इग्नोर, नहीं तो हो सकती है जेल
इंस्टाग्राम के हेड भी दे चुके हैं संकेत
बता दें कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) के चीफ ने बताया था कि कंपनी एनएफटी (NFT) पर काम कर रही है. फिलहाल अभी ये देखा जा रहा है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से कैसे जोड़ा जा सकता है. अगर यह फीचर (Feature) लॉन्च होता है तो इसका फायदा यूजर्स को होगा. वह अपना एनएफटी (NFT) बनाकर बेच सकेंगे और कमाई कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Realme 9 Pro Features: दमदार कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा Realme 9 और Realme 9 Pro, 15-17 हजार रुपये हो सकती है कीमत
क्या है NFT
एनएफटी (NFT) एक तरह की डिजिटल संपत्ति या डेटा होता है, जो ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड होता है. NFT एक तरीके का डिजिटल टोकन होता है, जिन्हें असली चीजों यानी कि किसी पेंटिंग, गेम, म्यूजिक एलबम, मीम, कार्ड्स आदि चीजों से जोड़ा जाता है. कोई क्रिएटिव शख्स अपने स्किल को NFT के जरिए मॉनेटाइज़ करके बेच सकता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही बेचा जा सकता है.