How to Increase Internet Speed: आप अपने स्मार्टफोन का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब उसकी स्पीड पहले के मुकाबले कम हो गई है और इंटरनेट भी स्लो चलने लगा है. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप घर बैठे ही कैसे 5 मिनट में अपने फोन और इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. जब आप इंटरनेट ब्राउज करते हैं तो आपके Android फोन के वेब ब्राउजर ऐप में रोजाना डेटा इक्ठ्ठा होता जाता है. यह डेटा कुछ अलग-अलग काम करता है, आमतौर पर आपके वेब ब्राउजर के कैशे और कुकीज को फाइल करना. यह आपके द्वारा बार-बार देखी जाने वाली वेबसाइटों के एसेट को स्टोर कर लेता है और साथ ही आपको वेबसाइटों में लॉगिन रहने जैसी डिटेल्स को स्टोर करके आपके ब्राउजर के लोड होने की स्पीड को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.
हालांकि, कुकीज का इस्तेमाल वेबसाइटों द्वारा आपके ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक करने के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही, आपके ब्राउजर का कैशे जितना बड़ा होगा, आपका ब्राउजर ऐप उतना ही भारी हो जाएगा. यह उन वेबसाइटों के डेटा को भी स्टोर कर लेता है जहां शायद ही कभी दोबारा जाएं. इसका रिजल्ट ये होता है कि आपके इंटरनेट और मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है. इसलिए अपने वेब ब्राउजर से कुकीज और कैशे को क्लियर करते रहना चाहिए. इससे स्पीड अच्छी बना रहती है.
यह भी पढ़ें: Google Chrome: गूगल क्रोम से डायरेक्ट ऐसे बनाएं QR कोड, नहीं है किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत
गूगल क्रोम यूजर्स के लिए ( For Google Chrome Users)
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन करें. यहां अब आपको राइट साइड में टॉप पर 3 डॉट दिखाई देंगे, उनपर टैप करें.
- टैप करने के बाद अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.
- इनमें से आपको हिस्ट्री (History) पर टैप करना है.
- हिस्ट्री पर टैप करने के बाद आपको अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री दिखाई देगी और साथ में क्लियर ब्राउजिंग डेटा (Clear Browsing Data) का ऑप्शन मिलेगा. उसपर टैप करें.
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे Basic और Advanced.
- बेसिक में आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा , कैशे इमेज और फाइल्स को क्लियर कर सकते हैं.
- वहीं एडवांस्ड में इसके अलावा सेव पासवर्ड, ऑटो फिल डेटा और साइट सेटिंग्स को भी क्लियर किया जा सकता है.
- एडवांस्ड सेटिंग्स में आप टाइम भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि कब से कब तक का कैशे कुकीज और डेटा क्लियर करना है.
यह भी पढ़ें: Google Tips: इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो गूगल पर कुछ भी सर्च करना होगा तेज और आसान
मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए (For Mozilla Firefox Users)
- गूगल क्रोम की तरह ही Mozilla Firefox ब्राउजर की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है.
- सबसे पहले मोजिला फायरफॉक्स अपने फोन में ओपन करें.
- इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और डिलीट ब्राउजिंग डेटा पर जाएं.
- अब आप अपनी बाउजिंग हिस्ट्री, साइट डेटा, साइट परमिशन के अलावा अपना डाउनलोड फोल्डर से कुकुजी और कैशे इमेज फाइल डिलीट कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Payment: खो गया है UPI पिन? यहां जानिए अब आपको क्या करना होगा