Sunday, March 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजीआपके लिए अलग दुनिया बना देगा मेटावर्स, घर रहकर भी कर पाएंगे...

आपके लिए अलग दुनिया बना देगा मेटावर्स, घर रहकर भी कर पाएंगे कई काम


What is Metaverse Technology : पिछले कुछ दिनों से आप लगातार मेटावर्स (Metaverse) शब्द के बारे में सुन रहे होंगे. कई बड़ी कंपनियों, देशों की नजर इस पर है. इस पर अरबों रुपये का निवेश किया जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने भी अपना सारा फोकस इसी पर टिका दिया है. इन सब हलचल के बीच आम आदमी भी जानना चाहता है कि आखिर मेटावर्स में ऐसा क्या है, क्यों हर कोई इसकी बात कर रहा है और भविष्य में ये कैसे हमारी दुनिया को बदलने वाला है. आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब यहां देंगे.

क्या है मेटावर्स

मेटावर्स (Metaverse) एक तरह की आभासी दुनिया है. इस तकनीक से आप वर्चुअल आइंडेंटिटी के जरिए डिजिटल वर्ल्ड (Digital World) में घुसते हैं. यानी आपका शरीर वहां नहीं होता, आपकी जगह आपका एक रूप वहां मौजूद होता है. यह एक अलग दुनिया होती है और यहां आपकी अलग पहचान होती है. मेटावर्स ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी कई टेक्नोलॉजी को मिलाकर काम करता है. इसके लिए वर्चुअल हेडसेट की जरूरत होती है. इसके जरिए आप वर्चुअल दुनिया में घुस जाते हैं.

ये भी पढ़ें : TRAI New Order : TRAI का सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश, ग्राहकों के लिए 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लाएं

क्या-क्या हो सकता है

  • भविष्य में इसके जरिए आप आप किसी भी वर्चुअल वर्ल्ड (Virtual World) में पहुंच सकते हैं. मान लीजिए वर्चुअल टूर के दौरान रास्ते में आपको कोई शोरूम दिखा तो आप वहां खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद वर्चुअली खरीदा गया आपका सामान हकीकत में आपके दिए पते पर पहुंच जाएगा.
  • आप वर्चुअली ही किसी पार्टी, किसी शो में भी शामिल हो सकेंगे.
  • आप ऑफिस (Office) से जुड़े काम या मीटिंग को भी वर्चुअली जाकर कंप्लीट कर सकेंगे. आपका शरीर घर पर रहेगा, जबकि आपका रूप उस लोकेशन पर. आप अपने हिसाब से कमांड देकर वो काम करा सकेंगे जो आप फिजिकली रहकर कर सकते हैं.
  • आप अपने दोस्तों को भी इसी तरह बुलाकर वर्चुअली उनसे मिल सकते हैं. कोरोना (Corona) के बाद जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उस लिहाज से यह और महत्वपूर्ण हो जाता है. इस तरह घर में रहकर भी अपनों से मिलना काफी हिट हो सकता है.
  • अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 10-15 साल में मेटावर्स का दायरा इतना बड़ा हो जाएगा कि इस वर्चुअल दुनिया में भी कॉलोनी और शहर बसने लगेंगी. हालांकि अभी से ही कई खबरें ऐसी आई हैं जिसमें वर्चुअली प्लॉट खरीदने की बात है. ये डील करोड़ों रुपये में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले पॉपुलर मेटावर्स प्लैटफॉर्म सैंडबॉक्स ने एक वर्चुअल लैंड बेचा. इसे अमेरिका की एक वीडियो गेम कंपनी के डिवेलपर Republic Realm ने 4.3 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 32 करोड़ रुपये में खरीदा.

ये भी पढ़ें : Xiaomi Service+ App: लॉन्च हुआ Xiaomi Service+ App, अब 24×7 मिलेगी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन से जुड़ी जानकारी



Source link

Previous articleSleep problem solution: रात में नहीं आती नींद तो करें ये काम, फिर सुकून से सो पाएंगे आप
Next articleThe Kapil Sharma Show: शो में तापसी पन्नू ने बताया कैसे उन्हें ‘लूप लपेटा’ के लिए निर्देशक ने किया राजी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular