Sunday, December 5, 2021
Homeलाइफस्टाइलआपके महंगे मेकअप प्रोडक्ट भी हो जाते हैं खराब, Storage करते समय...

आपके महंगे मेकअप प्रोडक्ट भी हो जाते हैं खराब, Storage करते समय इन गलतियों से बचें


Tips to Protect Makeup Products: हर महिला की खूबसूरत दिखने की चाह होती है. ऐसे में वह आपने पास तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Products) रखती हैं. यह मेकअप प्रोडक्ट मार्केट में बहुत महंगे भी मिलते हैं. लेकिन, सही देखभाल करने के कारण यह कई बार खराब भी हो जाते हैं. इनके खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है मेकअप का ठीक तरह से रखरखाव ना करना. लापरवाही के कारण मेकअप प्रोडक्ट जैसे लिपस्टिक (Lipstick), काजल, फाउंडेशन, नेल पेंट, मसकारा, कॉम्पैक आदि बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप अपने मेकअप को लंबे समय तक ठीक रख सकते हैं. 

लिपस्टिक को इस तरह करें स्टोर

महिलाएं सबसे ज्यादा यूज लिपस्टिक का करती हैं. वह इसे स्टोर करने के लिए ज्यादातर ड्रेसिंग टेबल या बैग का इस्तेमाल करती हैं. लिपस्टिक बेहद नाजुक चीज है इसलिए इसे बहुत अधिक गर्म जगह पर रखने से बचना चाहिए. कोशिश करें आप लिपस्टिक को फ्रिज में स्टोर करें. यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है.

मस्कारा (Mascara) और आई लाइनर को इस तरह करें स्टोर

मस्कारा और आईलाइनर (Eyeliner) आंखों को खूबसूरत बनाने के काम आता है. लेकिन, कई बार हवा लगने के कारण यह खराब भी हो जाता है. कोशिश करें कि मस्कारा और आई लाइनर यूज करने के बाद इसे आप धूप वाली जगह से थोड़ा दूर रखें. इसे भी आप फ्रिज में ही स्टोर करके रखें.

कंसीलर को इस तरह करें स्टोर

आपको बता दें हम सभी लोग कंसीलर का प्रयोग दाग धब्बों को छुपाने के लिए करते हैं. सही से ढक्कन को ना बंद करने के कारण यह खराब हो जाता है. यूज करने के बाद इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें.

कॉम्पैक्ट पाउडर को इस तरह करें स्टोर

कॉम्पैक्ट पाउडर बेहद नाजुक चीज होती है. ध्यान ना देने पर कई बार यह टूट जाती है. ऐसे में आप इसे कुशन वाले डिब्बे में स्टोर करके रखें. इसे यह गिरने पर भी टूटेगा नहीं.

नेल पेंट को इस करें स्टोर

आपको बता दें कि नेल पेंट को भी धूप वाली जगहों से दूर रखना चाहिए. यह धूप में रंग बदलने लगता है और इसका टेक्‍सचर खराब  हो जाता है. इसे धूप से दूर किसी बिना ट्रांसपेरेंट डिब्‍बे में रखें.

ये भी पढ़ें-

Winter Health Care Tips: सर्दियों में खुद को स्वस्थ रखने के लिए बनाएं हल्दी का ड्रिंक, ये है रेसिपी

Winter Care Tips: ठंड में स्किन की बेहतर देखभाल के लिए यूज करें कॉफी फेस पैक, जानें बनाने का आसान तरीका

 



Source link

  • Tags
  • beauty tips
  • eyeliner
  • Lipstick
  • Makeup Hacks
  • Makeup Products
  • Makeup Products protect in this way
  • Makeup Tips
  • Mascara
  • Tips to Protect Makeup
  • Tips to Protect Makeup protects
  • इस तरह मेकअप को रखें सुरक्षित
  • इस तरह रखें मेकअप प्रोडक्ट सुरक्षित
  • ब्यूटी
  • ब्यूटी टिप्स
  • मेकअप को इस तरह रखें सुरक्षित
  • मेकअप टिप्स
  • मेकअप प्रोडक्ट इस तरह रखें सुरक्षित
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular