Monday, December 13, 2021
Homeटेक्नोलॉजीआपके फेसबुक अकाउंट पर हैकर्स की नजर, भेज रहे ‘Its you in...

आपके फेसबुक अकाउंट पर हैकर्स की नजर, भेज रहे ‘Its you in the video’ स्पैम मैसेज


Facebook Scam: अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल एक बार फिर फेसबुक पर एक स्पैम मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. यह मैसेज ‘Its you in the video’ नाम से आ रहा है. इसमें एक लिंक भी है, जिस पर क्लिक करना नुकसानदायक हो सकता है. इस तरह के मैसेज लगातार लोगों को मिल रहे हैं. हम आपको बताएंगे आखिर क्या है यह खेल और इससे कैसे बच सकते हैं.

ये है खेल

दरअसल पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के कई यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है. इसमें लिखा होता है कि ‘Its you in the video’. अब यूजर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं ताकि पता चल सके कि किस वीडियो में वो हैं. इसके बाद उनके सामने एक नया टैब खुलता है जिसमें उनसे फेसबुक की लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने को कहा जाता है. यहीं आकर बात खतरनाक हो जाती है. दरअसल इससे आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी हैकर्स के पास जा सकती है और आप उनके जाल में फंस सकते हैं. ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है.

ये भी पढ़ें : SIM New Rules: आपके नाम से चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर? इस तरह से 1 मिनट में पता करें आपके नाम से एक्टिवेट हैं कितने SIM

कंपनी नहीं भेज रही है ऐसा कोई मैसेज

यहां आपको बता दें कि इस तरह का मैसेज फेसबुक नहीं भेज रही है और न ही आपका दोस्त जानकर इसे भेज रहा है. दरअसल होता ये है कि जब आप इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके लॉगिन कर लेते हैं तो आपके फ्रेंड लिस्ट में शामिल सभी लोगों को यह मैसेज अपने आप चला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: WhatsApp पर जल्द मिलेगा कोई भी मीडिया फाइल भेजने से पहले रिसीवर को एडिट करने का ऑप्शन

क्या है खतरा

इस स्पैम मैसेज के जाल में फंसने के बाद आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करते हैं तो आपके फोन के हैक होने का चांस ज्यादा होता है.
  • इससे आप फोन से अपना कंट्रोल खो देते हैं. इसके बाद हैकर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं.
  • यही नहीं फोन हैक होने की स्थिति में हैकर्स आपकी बैंकिंग डिटेल्स के साथ-साथ सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी चुरा सकते हैं.
  • इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से फोन में वायरस भी आ सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई जा रही जानकारी पर अमल करना चाहिए.

  • फेसबुक पर कभी भी अनजान लोगों से दोस्ती न करें.
  • अगर कर भी लिया है तो उनकी ओर से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
  • लिंक पर गलती से क्लिक हो भी गया हो तो ये ध्यान रखें कि अगर आपसे अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगा जाए तो न दें.
  • हो सकता है कि आपके दोस्त या परिचितों ने ‘Its you in the video’ लिंक पर क्लिक कर दिया हो और इस वजह से आपके पास भी मैसेज आया हो. ऐसे में सिर्फ इसलिए उस लिंक पर क्लिक न करें कि दोस्त ने भेजा है.
  • फोन में एक अच्छा एंटीवायरस ऐप जरूर रखें और समय-समय पर फोन को स्कैन करते रहें.
  • फेसबुक लॉगिन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें.
  • अगर किसी भी वेबसाइट्स के एड्रेस बार में HTTPS यानी हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर नहीं है तो इसका मतलब है कि वह नकली वेबसाइट है. ऐसी वेबसाइट्स से फौरन बाहर आ जाएं.



Source link

  • Tags
  • Facebook
  • Facebook latest news
  • facebook login
  • Facebook new Features
  • facebook new update
  • facebook Reels
  • Facebook Scam
  • facebook setting
  • Facebook story
  • facebook video download
  • fraud
  • how to download facebook
  • instagram
  • Instagram Scam
  • Instagram Scam Alert
  • Its you in the video Facebook Scam
  • Its you in the video Scam
  • latest tech news
  • meta
  • Online Fraud
  • Reels
  • scam
  • social media
  • Twitter
  • Whatsapp
  • इट्स यू इन द वीडियो
  • इट्स यू इन द वीडियो स्कैम
  • इंस्टाग्राम
  • इंस्टाग्राम स्कैम
  • इंस्टाग्राम स्कैम अलर्ट
  • ऑनलााइन फ्रॉड
  • ट्वीटर
  • फेसबुक
  • फेसबुक का नया फीचर
  • फेसबुक कैसे करें डाउनलोड
  • फेसबुक न्यू अपडेट
  • फेसबुक रील्स
  • फेसबुक लेटेस्ट न्यूज
  • फेसबुक लॉगिन
  • फेसबुक वीडियो डाउनलोड
  • फेसबुक सेटिंग
  • फेसबुक स्कैम
  • फेसबुक स्कैम अलर्ट
  • फेसबुक स्टोरी
  • फ्रॉड
  • मेटा
  • रील्स
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • व्हाट्सऐप
  • सोशल मीडिया
  • स्कैम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular