Techno Tips: सिम को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) के नए नियम देश में 7 दिसंबर 2021 से लागू हो चुके हैं. इसके तहत अगर किसी के पास 9 से अधिक सिम हैं तो उसके लिए सिम कार्ड वेरिफिकेशन जरूरी होगा. ऐसा न करने पर सिम कार्ड डी-एक्टिवेट कर दिया जाएगा. डिपार्टमेंट ने 30 दिनों में सिम बंद करने का आदेश दिया है. अब सवाल उठता है कि कैसे पता करें कि आपके नाम से कितने नंबर जारी हुए हैं. अगर आप भी इस तरह के सवाल से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है. यहां हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप 1 मिनट से भी कम समय में ये जान सकेंगे कि आपके नाम से कितने सिम एक्टिवेट हैं.
अपनाएं ये तरीका
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में से किसी पर भी इसे चेक कर सकते हैं. हम आपको स्टेप बाई स्टेप वो प्रोसेस बता रहे हैं.
- सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं.
- यहां आपको होम पेज पर मोबाइल नंबर डालने का विकल्प मिलेगा.
- अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे ओटीपी वाले बॉक्स में टाइप करके सब्मिट कर दें.
- अब आपके सामने उन सभी नंबरो की डिटेल आ जाएगी, जो आपकी आईडी से एक्टिवेट हैं.
- अगर आपको लगता है कि इनमें से कोई नंबर आपकी जानकारी में नहीं हैं और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते तो उसी पेज पर आप उस नंबर को सिलेक्ट करके रिपोर्ट करने के साथ ही उसे बंद भी करा सकते हैं. इसी पेज पर आपको अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Watch : कार के कबाड़ से हेलीकॉप्टर बनाकर हवा में उड़ाया, वायरल हुआ वीडियो
Trending News: सलमान-कैटरीना के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पटना का ये चायवाला, जानिए क्या है वजह
Source link