Thursday, March 17, 2022
Homeलाइफस्टाइलआपकी स्किन है एक्ने प्रोन? मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का...

आपकी स्किन है एक्ने प्रोन? मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान


हर किसी मेकअप करना बेहद पसंद होता है. अधिकतर महिलाएं केजुअल आउटिंग्स से लेकर पार्टी फंग्शन में मेकअप करती है. असलियत में मेकअप करना जितना आसान दिखता है, वास्तव में उतना है नहीं. अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मेकअप प्रोडक्ट का चयन भी करना होता है और सबसे जरूरी मेकअप अप्लाई करना भी आपको उतने ही अच्छे से आना चाहिए. आप कितने भी महंगे प्रोडक्ट ले लें लेकिन आपको अच्छे से उसे अप्लाई करना नहीं आता तो आपको एक अच्छा लुक कभी नहीं मिल पायेगा. इन सब में अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन हो तो आपको खास ख्याल रखना पड़ता है, ऐसे में आपको एक्ने को हाइड ही नहीं करना है. साथ ही आपका लुक भी ब्यूटीफुल लगे ऐसा मेकअप अप्लाई करना होता है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय किन आसान टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए.

फेसवॉश करें- अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो मेकअप शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन पानी से वॉश हो. मतलब, आपको फेस वॉश और पानी का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को क्लीन करना है. कई बार महिलाएं अपने फेस को क्लींजिंग मिल्क से क्लीन करती हैं और फिर मेकअप अप्लाई करना शुरू कर देती हैं लेकिन एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओं के लिए यह तरीका सही नहीं माना जाता है.

टोनर अप्लाई करें- एक बार फेसवॉश करने के बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें. इसे लगभग दो मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. इसके बाद ही आप फाउंडेशन को यूज करें. अमूमन महिलाएं फाउंडेशन से पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको मॉइश्चराइजर नहीं लगाना चाहिए. आप चाहें तो मेकअप की शुरुआत में सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर को यूज कर सकती है.

लिक्विड फाउंडेशन करें इस्तेमाल- अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको हमेशा लिक्विड फाउंडेशन को ही प्राथमिकता देनी चाहिए. ऐसी स्किन के ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसी महिलाओं के लिए लिक्विड वाटर बेस्ड फाउंडेशन सबसे अच्छे माने जाते हैं. एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओं को एयर ब्रश मेकअप करवाने से भी बचना चाहिए.

थिन हो फाउंडेशन लेयर- जब आप अपनी स्किन पर फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं तो उसे लगाने का तरीका भी सही होना चाहिए. मसलन, आप अपनी स्किन पर फाउंडेशन की एक बेहद ही थिन लेयर लगाएं. साथ ही जब आप फाउंडेशन लगा रही हैं तो उसे हमेशा डैब-डैब करते ही लगाएं ताकि फाउंडेशन एक्ने के ऊपर आसानी से लग जाए. अगर एक्ने विजिबल होते हैं तो आप उसी स्पॉट पर थोड़ा सा अतिरिक्त फाउंडेशन डैब करते हुए ही लगाएं और फिर उसे इसी तरह ब्लेंड कर लें.

कॉम्पैक्ट साथ रखें- अमूमन महिलाएं मेकअप करने के बाद उसे ब्लॉक करने के लिए कॉम्पैक्ट या पाउडर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको मेकअप के तुरंत बाद उसे पाउडर से ब्लॉक ना करें. इसके स्थान पर आप कॉम्पैक्ट को अपने साथ कैरी करें. दरअसल, एक्ने प्रोन स्किन पर करीबन आधे से एक घंटे बाद ऑयल नजर आता है. उस समय आपको कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना होगा तब आप उसे अपने फेस पर डैब करें. ध्यान दें कि आपको इसे पूरे फेस पर नहीं लगाना है, बल्कि टी-जोन एरिया पर ही पाउडर को डैब करते हुए लगाएं.

ये भी पढ़ें-ये संकेत बताते हैं कि आप जरूरत से ज्यादा हेयर स्ट्रेटनर का कर रही हैं इस्तेमाल

15 मिनट का ये वर्कआउट आपकी बॉडी को रखेगा फिट, नहीं पड़ेगी जिम की जरूरत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Acne
  • acne prone oily skin
  • acne prone skin
  • acne prone skin care
  • acne prone skin care routine
  • acne skin care routine
  • acne skincare
  • acne skincare routine
  • best face wash for acne prone skin
  • best face wash for oily acne prone skin
  • best sunscreen for acne prone skin
  • Health news
  • health tips
  • moisturizer for acne prone skin
  • oily acne prone skin
  • oily and acne prone skin
  • oily skin
  • skin care
  • skin care routine for acne prone skin
  • skin care routines for acne
  • skin care tips
  • एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप कैसे लगाएं.
  • ऑयली स्किन का धयान कैसे रखें
  • तैलीय त्वचा के लिए क्या करना चाहिए
  • रेटिनो ए क्रीम
  • रेटिनो ए क्रीम के फायदे
  • सेंसिटिव स्किन
  • स्किन केयर रूटीन
Previous articleकांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को दिया BJP की बंपर जीत का श्रेय, बताया डायनामिक व्यक्ति | Shashi Tharoor Calls PM Modi A Dynamic Person Give Credits BJP Victory | Patrika News
Next articleBirth Control Pills: गर्भनिरोधक गोलियों के अधिक सेवन से हो सकते हैं ये 6 नुकसान, एक्सपर्ट की सलाह पर करें इस्तेमाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान के पास हार टालने का आखिरी मौका, तीसरे टेस्‍ट से पहले मांगी ICC एकेडमी के पूर्व क्यूरेटर की मदद

Ek Ajeeb Dastan Shaapit (HD) – South Superhit Mystery Thriller Movie | Nikhil Siddharth, Swati Reddy